100 साल की अकेली वृद्धा वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर भटकी

आगरा। घटिया आजम खां की रहने वाली कैला देवी पत्नी स्वर्गीय रामस्नेही करीब 100 से ज्यादा की हैं। वह बच्चों के वॉकर के सहारे आने-जाने का काम करती हैं। आज सुबह करीब साढ़े दस बजे वह अपना पहचान पत्र लेकर लेकर विक्टोरिया इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर पहुंची लेकिन मतदाता सूची में उनका नाम नहीं था। वृद्धा का कहना था वहां किसी ने एमडी जैन इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर नाम बताया तो वह बच्चों के वॉकर के धकेलती हुए वहां भी पहुंची लेकिन वहां भी उसका नाम मतदाता सूची में नहीं मिलने पर वह निराश होकर लौट रही थीं। वृद्धा ने बताया बेटा मैं कई जगह गई लेकिन मुझे हर जगह से लौटा दिया, उनसे पूछा कि तुम्हारे घर पर बीएलओ वोट डलवाने आई थी, इस पर उसने इनकार कर दिया। उनका कहना था कि मैं बहुत समय से वोट जरूर डालती हूं, कब से डाल रही हूं यह अब याद नहीं रहता है। पति का नाम पूछे जाने पर उसने वोटर आईडी दिखाने के साथ आधार कार्ड आदि भी दिखाए, जो एक पॉलिथिन में लपेट कर रखे गए थे।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *