अज्ञात अपराधियों ने पूर्व बीडीसी की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।

दैनिक समाज जागरण /ददन सोनी

संवाददाता अकोढ़ी गोला रोहतास। रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदी में शुक्रवार की संध्या में पहले से घात लगाए अपाची बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व बीडीसी हरेराम पासी की हत्या कर दी। हरेराम पास अपनी भाभी को बाइक पर बैठा कर अपनी बागीचा से अपने घर जा रहें थे। अपराधी सुनसान जगह एवं अंधेरे का फायदा उठाकर गोली मारकर भागने में सफल रहा। घटना की सुचना मिलते ही गांव में सनसनी फ़ैल गई एवं परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन घायल अवस्था में बीडीसी को नारायण अस्पताल जमुहार ले पहुंचाया। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा दल बल सहित मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया। इलाज के क्रम में हरेराम का मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सासाराम ले गई। घटना की जानकारी मिलते ही रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार सदर अस्पताल सासाराम पहुंचे, और घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक हरेराम पासी उम्र करीब 45 वर्ष पिता शिवपरसन चौधरी ग्राम चांदी हैं।घटना के संबंध में बताया कि अनुसंधान के क्रम में हत्या की वारदात के कुछ तथ्य पुलिस के हाथ लगे हैं जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा। शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार हेतु शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के दो पुत्र एवं तीन पुत्री सभी अविवाहित हैं। पत्नी का निधन पुर्व में ही हों गया था पुत्र बजरंगी कुमार ने बताया कि मेरे पिता 2011 के पंचायत चुनाव में बीडीसी पद पर अपनी जीत हासिल किया था। घटना को अंजाम देकर दुश्मनी निकाली गई हैं। पुत्र एवं पुत्री एक ही रट लगाए हुए हैं कि भगवान हमलोग को किस अपराध की सजा दें रहें हैं। पहले मां की ममता छिन लिए और आज सर से पिता का भी साया उठ गया। अब हम लोग इस दुनिया में किसके सहारे जिएंगे हम सभी का परवरिश कौन करेगा। सबका रो रोकर बुरा हाल हुआ हैं यही कहते हुए चित्कार मारकर बार-बार बेहोश हो जा रही हैं, ढांढस बंधाने वालो का तांता लगा रहा उपस्थित लोग अपने आंसू को रोक नहीं पाए गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक का अंतिम संस्कार शनिवार की दोपहर में किया गया रोते बिलखते पुत्र ने मुखाग्नि दिया दाह संस्कार स्थल पर प्रखंड के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामीण सहित अन्य गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहें।