दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो शमीम सिद्दीकी
बिजनौर। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा तैयारी की समीक्षा बैठक मंगलवार को बिजनौर इंटर कॉलेज बिजनौर में हुई। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरन यादव ने केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश दिए। कहा कि सभी केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा नकलविहीन, शांतिपूर्वक संपन्न होगी। इसके लिए पेपर की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे, खिड़की, सुरक्षा आदि की जानकारी दी।
यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही है। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरन यादव ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में 119 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट में 87647 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। कहा कि परीक्षा के दौरान केंद्रों पर लाइट व्यवस्था, सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों की रिकाॅर्डिंग सुरक्षित रखने आदि के बारे में बताया। ताकि आवश्यकता के अनुरूप मांगे जाने पर उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में प्रधानाचार्य डॉ. निशांत यादव, प्रधानाचार्य सुभाष कुमार, अन्नशु माहेश्वरी, बुद्ध सिंह समेत केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक, नोडल आदि उपस्थित रहे।