वाराणसी : लाइव बैंड ने बांधा समां, गरबा में थिरके लोग, दिखा उत्साह

समाज जागरण वाराणसी ब्यूरो

वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में देवाधिदेव महादेव के साथ शक्ति की पूजा-उपासना बड़े-धूमधाम से की जाती है। नौ देवियों के इस नौ दिवसीय पर्व यानि शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को जीत रिवेरा कैंपस में चल रही नौ दिनों की नवरात्रि उत्सव के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को सोसाइटी के सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।

शाम 6:30 बजे मां दुर्गा की भव्य आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद लाइव बैंड (म्यूजिक स्टेशन) व गरबा की मस्ती में लोग रमे नजर आए। इसके अलावा जीत रिवेरा सोसाइटी के सदस्यों ने भी कल्चरल प्रोग्राम जैसे भक्ति संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की गयी। इससे वहां उपस्थित सभी लोगों का मनमोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयोजित लाइव गरबा में वाराणसी के नामचीन कलाकार पीयूष मिश्रा ने अपने प्रस्तुति से समा बांध दिया। माता के भजनों पर गरबा में थिरके लोगों ने खुलकर आनंद लिया। रामनगर में आयोजित इस कार्यक्रम में सोसाइटी के सदस्यों और अन्य स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी लोग मां के गीत के धुनों पर डंडियां और गरबा करते नजर आए।

कार्य्रकम में आए कलाकार पीयूष मिश्रा का स्वागत-सम्मान रविशंकर शर्मा और पुष्पगुच्छ जीत सिन्हा ने दिया। पीयूष मिश्रा के साथ आए अन्य कलाकालों का भी स्वागत-सम्मान किया गया। उनका माला व अंगवस्त्रम पहनकर स्वागत किया गया। स्वागतकर्ताओं में मुख्य रूप से राज सिन्हा, शम्भूशरण मिश्रा,सुनील अग्रवाल, वीवी सिंह, प्रवीण गुप्ता, धर्मवीर यादव और अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रसाद वितरण अनुष्का चौरसिया और संचालन प्रियांशी गुप्ता, श्रद्धा चौबे ने किया। कार्यक्रम में विशेष भूमिका कन्हैयालाल श्रीवास्तव, प्रेमप्रकाश, पारसनाथ सिंह ने निभाई। माता दुर्गा के पंडाल व्यवस्था में राम प्रताप सिंह, रमाशंकर प्रसाद और प्रवीण गुप्ता शामिल रहे।