
*ठंड पर आस्था भारी है*
*समाज जागरण वाराणसी मंडल ब्यूरो*
वाराणसी रामनगर थाना प्रभारी भरत उपाध्याय लगातार गंगा जी मे नाव पर सवार होकर गश्त कर रहे है और श्रद्धालुओं से किनारे पर ही स्नान करने को कह रहे है, श्रदालुओं को गहरे पानी की ओर जाने से लगातार मना किया जा रहा है
एनडीआरएफ, जल पुलिस और पीएसी का बाढ़ राहत दस्ता भी किसी संभावित दुर्घटना को रोकने हेतु मुस्तैद है।👇
