*वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ने किया योग साधकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण



– योग साधकों को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित
– चोपन काली मंदिर परिसर में हुआ आयोजन

ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार केंद्रीय प्रभारी भ्राता राकेश जी के निर्देशन पर पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के तत्वाधान में चल रहे 25 दिवसीय योग शिविर चोपन काली मंदिर परिसर में 20वें दिन रविवार को वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी मनोज चौधरी द्वारा योग साधकों के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति सोनभद्र रवि प्रकाश त्रिपाठी, जिला कार्यकारणी सदस्य/प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव, नगर संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव, युवा भारत जिला महामंत्री योगी संकट मोचन के देख-देख में किया गया।
     प्रातः कालीन योग सत्र  सुनील कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा लिया गया प्राणायाम, योगासन विस्तार पूर्वक कराया गया, योग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
    उपस्थित योग साधकों का डॉक्टर मनोज चौधरी जी द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण ( ब्लड प्रेशर, शुगर तथा वजन) लिया गया।
    पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि आप सभी नियमित योगाभ्यासी बने तथा अपने पास पड़ोस, गांव घर के लोगों को भी योग के बारे में अवश्य बताएं, तथा अधिक से अधिक योग कक्षा लगाने पर बल दिया गया।
   युवा भारत जिला प्रभारी मयंक कुमार दुबे द्वारा योग से आप क्या-क्या लाभ पा सकते हैं पर विस्तृत जानकारी दी गई, तथा बताया गया कि योग करने वाले व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है तथा वह असंभव से भी असंभव काम को सरल तरीके से संभव बनाता है।
  योग प्रशिक्षण प्राप्त राजेश शर्मा जी द्वारा कहा गया कि योग व्यक्ति के जीवन में बहुत ही जरूरी है हर व्यक्ति को नियमित योग करना चाहिए।
    पतंजलि परिवार के पदाधिकारीयों द्वारा 25 दिवसीय योग शिविर के सूत्रधार भारत स्वाभिमान जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह व उपस्थित सभी योग प्रशिक्षुओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
      युवा भारत जिला महामंत्री योगी संकट मोचन व नगर संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव द्वारा योग शिविर का सीधा लाइव प्रसारण चलाया गया।
    इस मौके पर प्रमुख रूप से सभी संगठनों के पदाधिकारी, प्रमुख शिक्षक, योग साधकों के अलावा, काली मंदिर के प्रधान पुजारी मनीष तिवारी, जितेंद्र जी, मनोज कुमार सिंह, मनी सेठ, शिवनाथ प्रसाद, बृजेश, आरके श्रीवास्तव, रियाशी राज, रंभा कुमारी, उषा देवी, अंजलि पाल, मनोज कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र कुमार यादव, पूजा कुमारी, सुधा, कोमल देवी, स्वीटी देवी,  वीरेंद्र कुमार कुशवाहा, पुष्पांजलि कुमारी समेत काफी संख्या में योग साधक उपस्थित रहे।

Leave a Reply