उत्पाद विभाग द्वारा अवैध उगाही को लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक बांका को दिया आवेदन

दैनिक समाज जागरण
ब्युरो उमाकांत साह

बांका: जिले के उत्पाद विभाग द्वारा अवैध उगाही करने को लेकर झारखंड गोड्डा जिला अंतर्गत महागामा थाना क्षेत्र के धरमोडीह निवासी मिथिलेश कुमार पिता आशुतोष कुमार यादव ने उत्पाद विभाग के दरोगा संजय पांडेय के विरुद्ध ₹10000 अवैध उगाही को लेकर बांका आरक्षी महोदय को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है आवेदन में बताया कि मैं अपने बाइक से मंगलवार की रात करीब नौ बजे किसी रिश्तेदार के घर निमंत्रण में भाग लेने बोसी जा रहे थे।

इसी बीच सन्हौला पंजवारा मुख्य मार्ग के बटसार के समीप उत्पाद विभाग टीम सामिल दरोगा संजय पांडे द्वारा जबरन रोककर आपत्तिजनक व्यवहार करते हुए शराब पीने की बात का घर जुर्माना भरने की बात कहने लगे। जब मैं इसका विरोध किया और कहा की जब मैं शराब पीता ही नहीं हूं तो जुर्माना किस बात को लेकर देना पड़ेगा। इस बात से दरोगा जेल में डालने की बात कह कर अपने गाड़ी में बैठाने की बात करने लगे। और कहने लगा कि जब तक जुर्माना नहीं देता है तब तक नहीं छोड़े जाएंगे। और लगभग 2 घंटे तक बैठाए रखा। कानूनी दांवपेच में ना फंसने व लाचार होकर जुर्माना भरने को जब तैयार हुआ तो उन्होंने अपने पत्नी आशा पांडेय के नाम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन यूटीआई आईडी संख्या 31 85 1080 1741 पर ₹10000 जुर्माना लेकर सादे कागज में जबरन दस्तखत करने का दबाव डालते हुए हस्ताक्षर करवा लिया और धमकी भी दिया कि कहीं थाना वगैरह में या किसी पदाधिकारियों को शिकायत किया तो उसी हस्ताक्षर पर झूठा मुकदमा दायर कर जेल भेज देंगे।