विधायक पुष्पा देवी ने किया छतरपुर और नौडीहा में कई सड़कों का किया शिलान्यास*


समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया प्रखण्ड संवाददाता नौडीहा बाजार
पलामू (झारखण्ड)03दिसंबर2023: ~विधायक पुष्पा देवी ने छतरपुर और नौडीहा बाजार में 12 करोड़ 29 लाख की लागत से बनने वाली पांच सड़को का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार मौजूद थे। सभी सड़के झारखंड सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाई जा रही है जिसमें छतरपुर में एनएच 98 से गुलाबचंद कॉलेज होते हुए सड़मा डैम तक, दूसरा बटाने मोड़ एनएच 98 से गोसाइंडीह होते हुए बटाने डैम तक, सहरसवा से चीरू तक वहीं नौडीहा बाजार में ललगढ़ा से सहियार तक और एक सड़क शाहपुर से करकट्टा होते हुए हरनी तक बनाई जाएगी जिसकी लागत 12 करोड़ 29 लाख रुपया की प्राक्कलन से मरम्मती का कार्य किया जायेगा।
इस अवसर पर विधायक पुष्पा देवी ने कहा की विगत चार वर्षों में विधान सभा में सड़को का जाल बिछा दी गई है वहीं केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा की गई घोषणा की 2024 तक गांव गांव तक की सड़कों की मरम्मत और निर्माण कराई जाएगी जिसे पूरा करते हुए विधानसभा क्षेत्र के शहरो और गांव की सड़क का जाल बिछाने का कार्य किया जा रहा है।
वहीं इस अवसर पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा की वर्तमान की सरकार व्यग्तिगत स्वार्थ देख कर कार्य कर रही है,जिस विधान सभा में उनकी पार्टी की विधायक नहीं है तो उस क्षेत्र में विकास की योजनाओं में कटौती की जा रही है जिसका जवाब आने वाले समय में जनता जरूर देगी।
उन्होंने कहा की केंद्र सरकार कभी भी जात की राजनीति नहीं करती,किसी भी धर्म विशेष को देख कर कार्य नहीं करती आज केंद्र सरकार देश के हर धर्म और जाति के लोगों को प्रधानमंत्री आवास,उज्ज्वला योजना,वृद्धा,विकलांग और विधवा पेंशन के साथ मुफ्त राशन दे रही है।आज देश प्रगति की शिखर की ओर मुखर है बहुत जल्द देश हर क्षेत्र ने अग्रणी भूमिका निभायेगी,पूरे विश्व में भारत का डंका बज रही है।.देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ही गरीबों के मसीहा है।
उन्होंने कहा की राज्य की हेमंत सरकार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कर लोगों को बेवकूफ बना रही है। एक तरफ राज्य की सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कर रही है और एक तरफ छतरपुर और नौडीहा में विगत बीस वर्षो से कार्यरत पारा शिक्षकों को बेरोजगार करने की काम भी कर रही है इसी बात को लेकर विधायक पुष्पा देवी राज्य के मुख्यमंत्री से मेदनीनगर में कार्यक्रम के दौरान मिलकर बात करने गई थी पर हेमंत सोरेन के द्वारा एक महिला विधायक का अपमान करते हुए अमर्यादित शब्दो में भरी सभा में अपनी मानसिकता का परिचय दिया जो काफी निंदनीय है। नौडीहा के ललगढ़ा में शिलान्यास के दौरान कई वृद्ध महिला और पुरुष आ गए जिन्हे विधायक पुष्पा देवी ने कम्बल दिया और उनकी समस्या से रूबरू हुई और उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर संतोष गुप्ता,मनोज गुप्ता,अनिल सिंह, तिलक सिंह, मुन्ना सिंह प्रमोद यादव,उदयगढ़ के पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव,मनोज कुमार सिंह,बसंत कुमार सिंह,कमलेश गुप्ता,अजीत प्रजापति,चंदन कुमार यादव,नौडीहा के जिप सदस्य सुदामा पासवान,सुदामा चंद्रवंशी,नंदू यादव,जितेंद्र गुप्ता,शाहपुर मुखिया अंजली देवी,विंदा कुमार पत्रकार साव सहित कई कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।