विद्युत सखियों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूपीएसआरएलएम) एवं दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में प्रायोजित जिला ग्राम्य विकास संस्थान, परमानंदपुर पर चल रहे के विद्युत सखियों के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्युत सखी दीदियों को संबोधित करते हुए जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल कुमार सिंह ने कहा कि विद्युत सखी कार्यक्रम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है, इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को विद्युत सखी के रूप में रोजगार के अवसर प्रदान करते हुए उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। सरकार की इस पहल से जहां एक तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अपने बिजली बिलों को जमा करने में सुविधा मिलेगी वहीं विद्युत सखी योजना से उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण निगम को राजस्व एकत्रित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्युत सखियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया फिर प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागी दीदियों को विद्युत सखी कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें विद्युत सखी के रूप में क्या कार्य करना है, विद्युत सखी एप को डाउनलोड करना, बिल को देखना, सखी मोबाईल एप्लिकेशन, बिल संग्रह करने के तरीकों आदि की जानकारी दी गई। साथ ही साथ इस कार्यक्रम में सहभागी संस्थाओं और उनकी भूमिका के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि यूपीएसआरएलएम नोडल संस्था है, यूपीपीसीएल साझेदार संगठन है, आईसीआईसीआई बैंक वित्तीय साझेदार संगठन है और उत्तर प्रदेश के सभी डिस्कॉम विद्युत सखियों को के शुरू करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन सर्वप्रथम कराना होगा और अपने वैलेट में 10 हजार रुपए का न्यूनतम रिचार्ज रखना होगा जिससे कि वह कस्टमर का विद्युत कनेक्शन संख्या के माध्यम से उसके बिल का भुगतान एकमुश्त अथवा कस्टमर की सहमति के आधार पर किश्तों में कर सकेगी।
साथ ही साथ थर्मल प्रिंटर को चलाने, रसीद प्रिंट करने उपभोक्ता से कैसे बात करें आदि विषयों पर जानकारी दी गई और प्रत्येक सत्र में व्यवहारिक गतिविधियों के माध्यम से विद्युत सखियों को अभ्यास कराया गया।
दिनांक 02 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2024 की अवधि में जनपद चन्दौली से चयनित 317 विद्युत सखियों के सापेक्ष 263 विद्युत सखियों को 10 सत्रों में प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक मिशन प्रबंधक समार बहादुर वर्मा, पंकज कुमार, ब्लॉक रिसोर्स पर्सन दीपा यादव, सत्र प्रभारी संजय कुमार, सुरेश तिवारी, ज्योति देवी, खुशबू, सोनी, पुष्पा देवी, बबीता, शहजादी बानो, नीलू यादव, सोनी मौर्या, सरिता, कविता, चंदा, नीतू सिंह, पूनम कुमारी, जरीना बेगम, मोनी यादव, रूपा देवी, प्रतिमा, दिव्या, मंजू देवी आदि की उपस्थिति रही।
प्रशिक्षण कार्यक्रम सत्रों के दौरान उपायुक्त स्वतः रोजगार, चन्दौली तथा जिला मिशन प्रबंधक द्वारा उपस्थित होकर चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया गया और प्रतिभागियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। समापन अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल कुमार सिंह द्वारा सभी प्रतिभागी विद्युत सखियों को प्रमाण-पत्र व ग्रुप फोटो देकर सत्र का समापन किया गया।