विहान विद्यापीठ के वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य उद्घाटन



-एनुअल स्पोर्ट्स मिट
-सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने दीप प्रज्वलित कर, फील्ड में फीता काट किया शुभारंभ
-सांसद ने विद्यालय के बच्चों को दिया आशीष, प्रबंधन को धन्यवाद
-विहान परिसर में दस लाख की लागत से व्यायाम शाला की घोषणा भी

शशिकांत ओझा, ब्यूरो चीफ, दैनिक समाज जागरण

बलिया : जिला मुख्यालय से छह सात किमी दुर सागरपाली से सटे पकड़ी में स्थापित विहान विद्यापीठ में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में सांसद ने बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया। कहा भखरत गांवों का देश है और गांव में इतनी उत्कृष्ट व्यवस्था देकर प्रबंधन समृद्ध भारत के सपने को साकार कर रहा है। सांसद ने कहा कि मुझे खेल के आयोजन में विद्यालय आने का सौभाग्य मिला है। मेरा खेल से विशेष लगाव है इसलिए विद्यालय को मैं एक व्यायाम शाला सांसद निधि से गिफ्ट करता हूं. व्यायाम शाला निर्माण दस लाख की लागत से होगा।
इससे पूर्व सांसद के आगमन पर विद्यालय प्रबंधन ने बुके लेकर सम्मानित किया। विद्यालय की बच्चियों ने अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया। सांसद ने खेलकूद मैदान का फीता काटकर शुभारंभ हुआ। विद्यालय के चेयरमैन प्रमोद कुमार उपाध्याय ने सांसद का माल्यार्पण किया। उद्घाटन समारोह में अजय कुमार उपाध्याय, त्रिविक्रम नाथ उपाध्याय, सुरेन्द्र पांडेय, संजीव डंपू, रजनीकांत सिंह, प्रदीप कुमार, मंजय कुमार, पूर्व चेयरमैन वृजकुमार सिंह, सुधीर मौर्या, राजकुमार यादव, मुन्ना बहादुर आदि उपस्थित थे। विद्यालय के प्रबंधक नितीश कुमार उपाध्याय ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।