ग्राम प्रधान के तीन वर्ष कार्यकाल पूरा होने पर मना जश्न

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
गांव की सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव के नेतृत्व में युवाओं ने ग्राम सचिवालय को कुमकुमाती झालरों, फूलों, गुब्बारों व कपड़े के पैचिंग से आकर्षक ढंग से सजाया था।
इस मौके पर यशस्वी ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव क्षेत्र के सम्मानित बुजुर्ग व युवाओं द्वारा केक काटकर तीन वर्ष के कार्यकाल के सफलता के द्वार में प्रवेश करने के लिए युवाओं ने डीजे पर बज रहे गाने के धुन पर नाचते-गाते हुये पटाखा छोड़कर जश्न मनाया।
क्षेत्र के इलाके में बच्चे, बूढ़े व नौजवानों ने एक साल का कार्यकाल विकास की गति के सफलतापूर्वक पूर्ण होने तथा अप्रैल 2024 – 25 के नये कार्यकाल में प्रवेश करने की खुशी में स्वागत करते हुए पटाखा छोड़कर जश्न मनाया। जगापट्टी में नव युवा समिति व निगरानी समिति की ओर से ग्राम सचिवालय के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में युवाओं ने जश्न मनाते हुये नाचते गाते,अबीर-गुलाल उड़ाकर अपने ग्राम प्रधान को बधाई देते हुए निरंतर विकास को गति देने की शपथ दिलाई।वहीं ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत के हर परिवार में सुख,समृद्धि, खुशहाली, स्वास्थ्य, सहयोग, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान व शांति के कामना किया।
इस मौके पर महाबली त्रिपाठी, बिनई त्रिपाठी, चंद्रबली यादव,मुख्तार यादव,राजपति सिंह, सुभाष विश्वकर्मा,रामआसरे विश्वकर्मा,राकेश सिंह, बृजेश सरोज, रोहित गौड़, राजकुमार गौड़, अभिषेक कुमार, विनोद माली, बिहारी यादव, रामअचल यादव, अनिल कुमार,शशि पासवान, राजेंद्र सिंह,दीपू यादव ,बीरबल यादव ,श्याम कुमार यादव, अमित कुमार ,राहुल गोङ , नकछेद सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।