विश्व पशु चिकित्सा दिवस की विकासखंड मस्तुरी प्रभारी डॉ यशवंत डहरिया ने प्रेषित की बधाई



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तुरी । पशुधन विकास विभाग विकासखंड मस्तुरी प्रभारी डॉ यशवंत डहरिया ने बताया कि इस वर्ष पूरे विश्व मे दिनाँक 29 अप्रैल को विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया जा रहा है जिसका थीम पशु चिकित्सा समुदाय में विविधता,समानता और समावेशिता को बढ़ावा देना रखा गया है।पशु चिकित्सा प्राकृतिक वातावरण ,मानव स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य ,और कृषि उत्पादन में, जैवविविधता के कर्म मे ,फ़ूड सेफ़्टी एंड सिक्योरिटीज़ मे भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।