विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त को फतेहाबाद में मनाया जायेगा



हरियाणा/ फतेहाबाद (राजेश सलूजा) समग्र पंचनद बन्धुओं के मंगलमय सुखद्-स्वस्थ चिरजीवन की प्रभु से प्रार्थना करते हुए आप सभी को अवगत करा रहा हूँ कि यह अगस्त का महीना चल रहा है। इस मास की 14 तारिख हम सब पंचनद बन्धुओं के लिए एक विशेष दिवस के रूप में आती है और वह है विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस जिसे पिछले अनेक वर्षों से हमारा पंचनद स्मारक ट्रस्ट पंचनद शहीदी दिवस के नाम मनाता भी आ रहा है। इसीलिए 1947 भारत विभाजन विभीषिका के शिकार हुए अपने हुतात्मा पूर्वजों की स्मृति में निर्मित होने वाले स्मारक का जब कुरुक्षेत्र में माननीय मुख्यमन्त्री श्री मनोहरलाल खट्टर जी के पावन कर-कमलों द्वारा शिलान्यास करवाया गया तो उसके लिए भी 14 अगस्त तिथि निर्धारित की गई थी। भारत के लब्धप्रतिष्ठ महापुरुषों एवं बलिदानी पूर्वजों के हजारों-हजारों गर्वीले वंशजों की उपस्थिति में 14 अगस्त 2015 में शिलान्यास का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था। 14 अगस्त की तिथि फिर आ रही है इसलिए इस तिथि को पुन: यादगार बनाने के लिए 3 अगस्त 2023 को ट्रस्ट के सम्माननीय उपाध्यक्ष-श्री एच.एस.चावला जी के नवनिर्मित विशाल कार्यालय-गुरुग्राम में पंचनद स्मारक ट्रस्ट गवर्निंग बॉडी/बोर्ड ऑफ ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न हुई है जिसमें हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष-श्री सुभाष सुधा जी, ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-श्री राजीव घई जी एवं श्री हरजीत सिंह चावला जी, राष्ट्रीय महामन्त्री-श्री एस.के.गुलाटी जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष-श्री हरविन्द कोहली जी, राष्ट्रीय संयोजक-श्री श्याम बजाज जी, हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष-श्री रामकृष्ण गाँधी जी, युवा संगठन के संरक्षक-श्री चरनजीत अरोड़ा जी,हरियाणा प्रदेश युवाध्यक्ष-श्री जीतेन्द्र गेरा जी,राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्य-श्री विजय निर्मोही जी, श्री दर्शन नागपाल जी, श्री सुरेन्द्र खुल्लर जी आजकी इस विशेष मीटिंग में सम्मिलित हुए। मेरा आप सभी पंचनद प्रेमियों से विनम्र आग्रह है कि ऐतिहासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस 14 अगस्त 2023 को एक यादगार कड़ी के रूप में फिर जोडऩा है। यहाँ मैं विशेष उल्लेख यह करना चाह रहा हूँ कि इस बार का यह विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पंचनद स्मारक ट्रस्ट के बेनर तले मुख्यरूप से फतेहाबाद निवासियों के महत्वपूर्ण योगदान एवं पंचनद स्मारक ट्रस्ट की गवर्निंग बॉडी/बोर्ड ऑफ ट्रस्ट के पदाधिकारियों/सदस्यों एवं हरियाणा तथा अन्य प्रदेशों के गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति, हरियाणा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के सान्निध्य तथा सभी पंचनद ट्रस्टियों, हरियाणा प्रदेश की वरिष्ठ एवं विशेषरूप से युवा इकाई के अथक प्रयासों से 14 अगस्त 2023 को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हरियाणा के ऐतिहासिक नगर फतेहाबाद में मनाया जायेगा। अत: मेरा सभी इकाइयों से विशेष अनुरोध है कि 14 अगस्त 2023 को प्रात: 10 बजे से पूर्व अपनी दिनचर्या में फतेहाबाद पहुँचने का समय निर्धारित कर लें। आप सबके सहयोग से यह कार्यक्रम भी अपना नया इतिहास बनायेगा। आप सबको यह जानकर भी प्रसन्नता होगी कि इस कार्यक्रम के तुरन्त बाद हम सभी अपनी उसी (पूर्व में शिलान्यास की गई) भूमि पर बहुत तीव्रगति से निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने वाले हैं। आप सबके प्रयासों,महापुरुषों के आशीर्वाद एवं पुरखों की कृपादृष्टि से तीसरे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस आने से पूर्व ही हम सबको स्मारक का संकल्पित नया उभरता हुआ स्वरूप दिखाई देगा।