रायसेन, 22 सितम्बर 2023
आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में जिले में शत-प्रतिशत मतदान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। साथ ही मतदान केन्द्रों तथा सार्वजनिक स्थलों पर ईवीएम, वीवीपैट का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट कार्यालय में ईवीएम, वीवीपैट का प्रदर्शन किया जा रहा है तथा यहां आने वाले नागरिकों कों मतदान करने की प्रक्रिया समझाते हुए विधानसभा निर्वाचन-2023 में अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।