समाज जागरण डेस्क नोएडा
नई दिल्ली। सपा के राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने वक्फ बोर्ड बिल को ही असंवैधानिक कहा है। इसके साथ ही सलाह दिया है कि कोर्ट जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि जो हम लोगों को आशंका था वही हो रहा है। एक तरफ जहाँ अभी वक्फ विधेयक पर राष्टपति ने मंजूरी नही दिया है वही दूसरी तरफ यूपी के मुख्यमंत्री ने सभी कलक्टर को निर्देश दिया है कि वक्फ बोर्ड के द्वारा अवैध तरीके से कब्जाए गए सरकारी संपति पर कार्यवाही शुरु करे और उसको जब्त करें।

एएनआई से बात करते हुए सांसद ने कहा है कि बजट सत्र का अनुभव थोड़ा खट्टा थोड़ा मीठा रहा लेकिन कुल मिलाकर बहुत अच्छा रहा। पूरा विपक्ष मामले को लेकर एकजुट है और आगे भी रहेगा।