दैनिक समाज जागरण, नवीन कुमार उपाध्याय जिला संवाददात्ता ,
गया (बिहार) 06 जनवरी 2023 :- कड़ाके की ठंड एवं बर्फीली हवाओं के झोंके सेगया जिले का इमाम गंज नगर पंचायत जनजीवन प्रभावित हो चुके हैं । ठंड की प्रकोप एवं बर्फीली हवाओं के झोंके से ठिठुरते जनमानस को राहत पहुंचाने के लिए के इमाम गंज नगर पंचायत ,वार्ड संख्या 02 के.वार्ड पार्षद विकास पाठक के द्वारा अपने निजी खर्च वार्ड नं. 02 एवं 05 में विभिन्न जगहों पर अलाव जलाने का व्यवस्था की है जिससे क्षेत्रीय जनता ने बर्फीली हवाओं के झोंके से राहत की सांसे ली हैं और श्री पाठक के प्रति आभार को प्रकट करते हुए कनकनी से राहत के लिए आमजन पंचाग्नि ताप रहे हैं ।