
शमीम अहमद सिद्दीकी दैनिक समाज जागरण बिजनौर नजीबाबाद आपको बता दे नजीबाबाद के निवासी वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा कार्यकर्ता वसीम कुरेशी मुंबई में रहकर नजीबाबाद का नाम रोशन कर रहे हैं वसीम कुरेशी के प्रोडक्शन में बनी फिल्म देहाती डिस्को 27 मई को रिलीज हुई और सभी सिनेमाघरों में देखी गई देहाती डिस्को नजीबाबाद के एसजीएल मिनीप्लेक्स में भी देखी गई जिसका उद्घाटन नजीबाबाद के भाजपा पूर्व सांसद राजा भारतेंदु भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी अवनीश टांडे वाले व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कपिल सर्राफ ने फीता काटकर उद्घाटन किया इस मौके पर वसीम कुरेशी के बड़े भाई व समाजसेवी हाजी यूनुस इरफान कुरैशी हाजी मोहम्मद अयूब विशाल कुरैशी प्रदीप डे जी विश्वास दिवेदी इंजीनियर मुज्जम लवी अग्रवाल व मीडिया कर्मी और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे देहाती डिस्को ने सभी जगह धमाल मचा दिया जनता ने देहाती डिस्को को बहुत पसंद किया नजीबाबाद मे भी देहाती डिस्को देखने के लिए भीड़ उमड़ी दर्शकों ने अभिनेता कोरियोग्राफर गणेश आचार्य व बाल कलाकार सक्षम शर्मा के डांस को बहुत पसंद किया और फिल्म के सभी कलाकारो की प्रशंसा की इस फिल्म ने बाप बेटे के संस्कार व रिश्ते की अहमियत को भी दर्शाया और गांव में रहने वाले लोगो की कला को जनता के सामने लाया जो लोग गांव के लोगो को पिछड़ा समझते है उनके टैलेंट को खुलकर सामने दर्शाया गया और जनता को इस फिल्म से मैसेज दिया गया कि गांव के लोग किसी भी टैलेंट में पीछे नही है नजीबाबाद की जनता ने वसीम कुरेशी की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इतनी कम उम्र मे नजीबाबाद का नाम रोशन किया और जनता वसीम कुरेशी की सरहाना कर रही है और दर्शको का कहना है कि इस फिल्म की स्टोरी सब बॉलीवुड फिल्मो से अलग है यह फिल्म बहुत नाम कमायगी