टुंडी बरवा अड्डा मुख्य मार्ग पर फेंका जा रहा चिकित्सालय जांच का अपशिष्ट पदार्थ, ग्रामीणों मे संक्रमण का भय ।

भुरसाबांक यज्ञ स्थल के शिव मंदिर में पूजा पाठ को लेकर प्रायः लोगो का शादी – विवाह यदि कार्यक्रमों में इस मार्ग से हजारों की संख्या में लोगों का हैं आना – जाना.

दैनिक समाज जागरण
कामाख्या नारायण मिश्र
वरीय संवाददाता धनबाद (झारखंड):-06नवंबर 2023: जिले के टुंडी प्रखंड अंतर्गत टुंडी बरवा अड्डा मुख्य सड़क के किनारे
टुंडी मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर जंगलों में वन विभाग द्वारा बनाए गए खुले ट्रेंच में स्वास्थ्य जाँच / उपयोग किया हुआ अपशिष्ट सामग्री फेंका जा रहा है।
जिससे आसपास रहने वाले गाँव सहित उस राह से गुजरने वाले राहगीरों पर संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। उस राह से गुजरने वाले ग्रामीण इस तरह से खुले में अपशिष्ट स्वास्थ सामग्री फेंका हुआ देखकर भयभीत हैं।
यहाँ अस्पताल में उपयोग किया हुआ/ जाँच से जुड़ी डिस्पोजल सिरिंज, दस्ताने, स्वाब कलेक्शन इत्यादि से जुड़ी अपशिष्ट सामग्रीयों को प्लास्टिक वगैरह में लपेटकर खुले में फेंक दिया जा रहा है।
जबकि इसी रास्ते से होकर टुण्डी पुलिस – प्रशासन, प्रखण्ड अधिकारी, वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मी गुजरते हैं लेकिन किसी का भी ध्यान अबतक इसकी ओर नहीं गया है। जिस वजह से लोगों में अब विरोध के स्वर उभरने लगे हैं।