रुककर बारिश से गांव गांव की गलियां एवं नालियों में भरा पानी, बकरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुआ जलमगन, नहीं पहुंच सके छात्र विद्यालय

दैनिक समाज जागरण मुन्ना पासवान ब्यूरो चीफ नालंदा बिहार शरीफ
3/जुलाई/2023, गिरियक (नालंदा)_ गिरियक में लगातार कल रविवार से हो रही रुककर बारिश से गांव गांव की गलियां एवं नालियों में भरा पानी वहीं बकरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलमगन होगा गया पूरे विद्यालय ग्राउंड में पानी भर गया । साथ ही विद्यालय के आने जाने वाला मुख्य मार्ग एवं हैं से जुड़ा रास्ता में भी पानी भरा है जिससे बच्चे विद्यालय नहीं पहुंच सके जबकि शिक्षक इस गंदे पानी से होकर विद्यालय पहुंचे । बता दें कि गांव में नाले का निर्माण कराकर मात्र सरकारी राशि की बंदर बांट की जाती है । गांव की बनी सरकारी योजना से छह माह में ही ध्वस्त हो गया । आज मामूली बारिश से गांव के विद्यालय सहित गलियां एवं नालियां की स्थिति इस तरह नजर आती है तो आगे बारिश होना बाकी है उसमें स्कूल और गांव की गलियों का क्या हाल होगा । नालियां बनाने का तो बन जाता है लेकिन कुछ महीने बाद ध्वस्त हो जाना यह साबित करता है कि बनाने में किस तरह लूट की हुई है । इधर बकरा गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर लिए जाने पानी निकासी भी बंद है जिससे स्थिति रोज भयावह होती जा रही है । विद्यालय तो सूखे दिनों में भी नाले के गंदे पानी के जल जमाव से घिरा होता है और छात्रों एवं शिक्षक को उससे होकर गुजरना पड़ता है । इस तरह के जल जमाव से नरकीय सथिति बनी रहती है ।
दूसरी ओर गिरियक में बिहार से रजौली तक बन रहे फोर लेन कार्य में विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की लापरवाही के चलते सड़क पर मिट्टी गिरे रहने एवं सर्विस रोड जर्जर होने के कारण रोज बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं वहीं आम लोगों सहित चार चक्का गाड़ी चालकों को भी चलना मुश्किल हो रहा है । ऊपर से सैंकड़ों लोगों द्वारा ठेला लगा कर अतिक्रण अभी से कर लेना से आम नागरिकों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है । स्थानीय पुलिस प्रशासन भी देखकर मैं बनी है जिससे समस्या लगातार बढ़ती जा रही है । सड़क पर इस तरह थोड़ी सी बारिश से कीचड़ हो गया है की लोग पैदल चलना पहाड़ चढ़ने के बराबर लग रहा है कई लोग स्लिप कर गिर भी चुके हैं । वहीं पावापुरी नगर पंचायत के विकास की पोल खोल रही है । जलमंदिर मार्ग भी बारिश के पानी से सड़कों पर पानी भर गया है । ऊपर से सड़कों पर ही नाले का पानी गिर रहा है जिससे इस मार्ग पर भी चलना मुश्किल हो रहा है आम दिन भी सड़क पर ही नाले का पानी गिरता रहता है हालांकि कुछ नाले का निर्माण भी किया गया लेकिन इससे लोगों की समस्या का निदान होता नहीं दिख रहा है ।