वजीरगंज(गया)रामनवमी पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर बुधवार को वजीरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रामनवमी पूजा के समिति सदस्य एवं प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि शराब बंदी का पालन तो करना ही है, जुलुस में डीजे को भी शामिल ना करें तो ज्यादा बेहतर होगा। पुनावां, कॉलेज परिसर एवं स्टेशन रोड से निकलने वाले तीनों रामनवमी जुलुस का नगर परिभ्रमण का समय एवं तिथि निश्चित कर दी गई है, उसी के अनुसार हीं जुलुस निकलना चाहिये, तभी पुलिस इसके संचालन में सहयोग कर पायेगी और शांति पूर्वक पूजन सम्पन्न हो पायगा। राजस्व अधिकारी प्रिति ने सभी पूजा समिति सदस्यों से आग्रह करते हुए सरकारी नियमों का पालन करने की अपील की। मौके पर कांग्रेस नेता रामाश्रय सिंह, समाजसेवी अमर शंकर, मनिष कुमार, मुखियाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव, करजरा मुखिया राजकुमार, सकरदास मुखिया मुन्ना कुमार, पैक्स अध्यक्ष सुनिल यादव, बजरंजी सिंह, जदयू नेता अरविन्द लोहानी, पुनावां के पूर्व सरपंच अनुज कुमार सहीत दर्जनों लोग शामिल थे। फोटो :- वजीरगंज थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति बैठक को संबोधित करते थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद यादव ।