कल्याण विभाग के ओर से एस एस प्लस 2 स्कूल राजनगर में विद्यार्थियों के बीच किया गया साइकिल वितरण ।

रविकांत गोप,समाज जागरण प्रखंड संवाददाता राजनगर(सरायकेला)झारखंड

राजनगर : झारखंड सरकार कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को एसटी, एससी, ओबीसी विधार्थियों को एस एस प्लस टू उच्च विद्यालय राजनगर प्रांगण में प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वसुंधरा कुमारी दास के हाथों साइकिल का वितरण किया गया। मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के राजनगर सीआरसी के अंतर्गत आने वाले कन्या विधालय राजनगर, बालिका मध्य विद्यालय गम्हारिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुड़मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कृष्णपुर, राजकीय बुनियादी विद्यालय राजनगर एवं सीआरसी बरेही के अंतर्गत आने वाले मध्य विद्यालय बरेही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीजाडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अर्जुनबिला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांधुआ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरियापोसी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोलाडीह के एसटी, एससी, ओबीसी के विधार्थियों को सायकिल का वितरण किया गया.
मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2023- 2024 के लिए राजनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विधालयों के विधार्थियों को 1799 विधार्थियों के बीच वितरण किया जाना है. अभी वर्तमान में 900 विधार्थियों का सायकिल आ चुका है. जिसका विवरण मंगलवार से ही शुरू हो गया है।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वसुंधरा कुमारी दास, बीआरपी रंगलाल सतपथी, शिक्षक मनोज बेसरा,चिन्तामणी पान, पप्पू रजक, शेख फुलचंद, शिबुरंजन सेनापति, अभिमन्यु महतो, सुशील कुमार महतो, नन्दलाल सोरेन, अनुज कुमार रथ आदि उपस्थित थे।