क्या तेज है आपकी नजर और दिमाग, फिर ढूंढिए तस्वीर में छुपा माइक्रोफोन, लेकिन आपके पास हैं बस 10 सेकंड!

सोशल मीडिया पर आजकल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तरह की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं जिसमें या तो आंखों को भ्रमित करने वाले चित्र होते हैं, या फिर इन चित्रों में किसी चीज को खोजने के लिए कहा जाता है. हाल ही में ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें तस्वीर में कैमरे, गिटार, ड्रम आदि जैसी चीजें बनी हैं, और उनके बीच से आपको माइक्रोफोन (Find hidden microphone) खोजना है. इस पहेली को मुश्किल बनाने के लिए हम इसे चैलेंज के रूप में आपके सामने पेश कर रहे हैं, इसलिए हम आपको 10 सेकंड का वक्त दे रहे हैं. अगर आपकी तेज नजरें हैं तो माइक्रोफोन खोजिए.

जुड़े रहिए ऐसी ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी फोटोज सेअब अपना मूल्यांकन खुद से करिए और बताइए कि आपने कितने सेकंड में उस माइक्रोफोन को खोजा. न्यूज18 हिन्दी की वेबसाइट पर आपको ऐसी मजेदार पहेलियों से जुड़ी कई फोटोज देखने को मिल जाएंगी. कुछ दिनों पहले भी हमने एक ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी फोटो शेयर की थी जिसमें घोड़े की पूंछ को खोजना था.

ये रहा सही जवाब
फोटो में आपको कई गिटार दिखेंगे, ड्रम दिखेंगे, स्पॉट लाइट और कैमरे भी नजर आंगे, इसके साथ ही फिल्म रोल भी दिख जाएंगे. संगीत के निशान भी देखने को मिलेंगे. तो क्या आप इन तमाम चीजों के बीच 10 सेकंड के अंदर वो माइक्रोफोन खोज पाए? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि माइक्रोफोन कहां है. नीचे दिए गए चित्र में आप देख सकते हैं कि जहां सर्कल बना है, वहीं पर छोटा सा माइक्रोफोन पीछे की ओर छुपा हुआ है.