अकोदिया ।। अकोदिया में रबी फसलों की कटाई का काम शुरू हो गया है। गेहूं, सरसों और अन्य तिलहन फसलों की कटाई तेजी से चल रही है। इस बार मौसम अनुकूल रहने से गेहूं के अच्छे उत्पादन की उम्मीद है। किसानों को इस बार गेहूं का बेहतर दाम मिलेगा। सरकार ने समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। इसके साथ ही 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस भी दिया जाएगा। इस तरह किसानों को कुल 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान होगा। खरीदी केंद्रों पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिला कलेक्टर बाफना ने कल की बैठक में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। समितियों को खरीद प्रक्रिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। समिति प्रबंधक इस पूरी प्रक्रिया के लिए जवाबदेह होंगे।
किसानों की सुविधा का रखा जाएगा विशेष ध्यान खरीदी केंद्रों पर छाया, पीने का पानी और अनाज छानने की व्यवस्था की जाएगी। केवल एफएक्यू मानक वाले गेहूं का ही सैंपल लिया जाएगा। अनावश्यक सैंपलिंग नहीं की जाएगी। खरीद प्रक्रिया में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फसल कटाई के चलते स्थानीय बाजारों में गतिविधियां कम हो गई हैं। अब सिर्फ सुबह और शाम को ही बाजारों में भीड़ दिखाई देती है। दोपहर के समय बाजार सूने रहते हैं