स्वतंत्रता दिवस समारोह का मेट्रो सर्विस पर पड़ेगा असर? DMRC ने जारी किया बयान

दिल्ली में लाल किला पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के लिए ट्रैफिक (Delhi Traffic Police Advisory) के साथ-साथ मेट्रो की ओर से भी एडवाइजरी जारी की गई है. साथ ही दिल्ली के सार्वजनिक स्थानों पर मास्क की अनिवार्यता लागू की गई है.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा इंतजामों को देखते हुए दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों (Delhi Metro stations) पर रविवार सुबह से सोमवार दोपहर तक वाहन पार्किंग (No parking) की सुविधा नहीं मिलेगी. हालांकि डीएमआरसी की ओर से कहा गया है कि इस दौरान मेट्रो सर्विस सामान्य रूप से चलती रहेगी. दिल्ली मेट्रो ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा कदमों के मद्देनजर दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर रविवार 14 अगस्त, 2022 को सुबह छह बजे से सोमवार यानी 15 अगस्त, 2022 को दोपहर दो बजे तक वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी 15 अगस्त के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजधानी में वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसेके मुताबिक नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग की ओर जाने वाला लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड समेत कुल आठ सड़कें आम लोगों के वाहनों के लिए बंद रहेंगी.

नोएडा, लोनी, सिंघू, गाजीपुर, बदरपुर, साफिया, महाराजपुर, आया नगर, औचंदी, सूर्य नगर, रजोकरी, अप्सरा, कालिंदी कुंज, झाड़ौदा, भोपुरा, लाल कुआं पुल प्रह्लाद पुर और टिकरी बॉर्डर कमर्शियल और अन्य वाहनों के लिए शुक्रवार को रात 10 बजे से शनिवार सुबह 11 बजे तक बंद रहेंगे. इसी तरह ये रास्ते रविवार और सोमवार को भी बंद रहेंगे. कौड़िया पुल, लाल किला या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली बसें आईएसबीटी पुल के जरिए ऑपरेट होंगी.

मास्क लगाना होगा जरूरी

इसके अलावा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भी दिल्ली में भीड़ वाली जगहों पर सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है. मशहूर बाजारों के दुकानदार यह तय करने की कोशिश कर रहे हैं कि ग्राहक मास्क पहनकर ही खरीददारी के लिए आएं और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाए. हालांकि इन नियमों को लागू कराने में उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदारों का कहना है कि लोग लापरवाह हो गए हैं और प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं कर रहे हैं. दिल्ली सरकार ने हाल में दोहराया है कि पब्लिक प्लेस पर मास्क पहनना अनिवार्य है और इसका उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

कारोबारियों को डर है कि अगर मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो बाजारों पर पाबंदी लगाई जाएगी, जो अब भी मंहगाई और कोरोना महामारी की पिछली लहरों से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 2,726 नए मामले आए थे, जो पिछले करीब सात महीनों में सबसे ज्यादा हैं. कोरोना के मामले बढ़ने के मद्देनजर लगाई जाने वाली पाबंदियों का पहला असर बाजार पर ही पड़ता है.