ललाट पर चंदन का टीका शरीर पर गेरुआ वस्त्र हाथ में ध्वज और माथे पर कलश लेकर महागामाप्रखंड के खदह रा माल शिव मंदिर प्रांगण से महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

समाज जागरण मनोज कुमारसाह
गोड्डा

महागामाप्रखंड के खदहरा माल शिव मंदिर प्रांगण से साप्ताहिक श्री श्री 1008 श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार को भव्य व आकर्षक कलश ढोल बाजे घुड़सवार सहित शोभा यात्रा निकाली गई इसमें करीब 551 महिलाएं युवती किशोरी वअन्य श्रद्धालु ललाट पर चंदन शरीर पर गेरुआ वस्त्र धारण किए हाथ में भगवा ध्वज और सर पर कलश लिए जय माता दी हर हर महादेव राधे राधे जय श्री कृष्णा जय बजरंगबली जय श्री राम आदि का जय घोष कर रहे थे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो पूरा खदह रा रमाल मोहनपुर महागामा राम मय हो गया है ।

शोभा यात्रा कथा स्थल खदह रा माल शिव मंदिर परिसर से कलश में गंगाजल भरकर मोहनपुर चौक होते हुए महागामा बाजार दुर्गा मंदिर का भ्रमण करते हुए पुनः कथा स्थल पर पहुंची जहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश स्थापित किया गया कलश शोभा यात्रा में मुख्य जजमान के रूप में उदय भगत एवं उनकी पत्नी के साथ थे श्रीमद् भागवत कथा वृंदावन से पधारे कथावाचक आचार्य श्री दिनेशानंद शास्त्री उपाध्याय महाराज के मुखारविंद से संध्या 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक सुनाया जाएगा यह कार्यक्रम 23 मार्च 2025 तक होगा उल्लेखनीय है कि उदय भगत अपने -पिता रामस्वरूप जायसवाल एवं माता रामदुलारी देवी के पुण्यतिथि पर यह श्रीमद् कथा ज्ञान यज्ञ किया जा रहा है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शंकर जायसवाल सूरज भगत सुभाष भगत शिवम नीतीश कुमारसाह भोला साह बद्री भगत प्रदीप साह सहित पूरे ग्रामीण की ओर से अहम भूमिका निभाई जा रही थी

Leave a Reply