संवाददाता/ शिव प्रताप सिंह।
दैनिक समाज जागरण
डाला/ सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के वैष्णो मंदिर के पास सब्जी बेचकर आ रही अधेड़ महिला को ट्रक ने मारा धक्का महिला गंभीर रूप से घायल हो गई मंगलवार को दोपहर बारह बजे डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत वैष्णो मंदिर के पास सब्जी बेचकर आ रही अधेड़ महिला हीरामनी उम्र लगभग 55 वर्ष पत्नी बंशु निवासी वैष्णो मंदिर डाला बारी को एक ट्रक ने बाएं साइड से रौंद दिया और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं स्थानीय लोगों के मदद से घायल को निजी साधन से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया, जिसके उपरांत घायल महिला की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहा सूचना पाकर मौके पर पहुंची चोपन पुलिस व डाला पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही में जुटी रही।