नोएडा सेक्टर 99 वेंडिंग जोन में महिला वेंडर के साथ मार-पीट।

समाज जागरण नोएडा

क्या योगी सरकार में न्याय दो प्रकार की है गरीबों के लिए अलग और अमीरों के लिए अलग। एक सोसायटी में एक महिला को थप्पड़ मारा जाता है तो उसका शोर योगी के कानों तक पहुँचता है और थप्पड़ मारने वाले बीजेपी के नेता को रसूख होने के बावजूद जेल में रहना पड़ता है लेकिन वही दूसरी तरफ एक वेंडर महिला को बूरी तरह से पीटा जाता है महिला सेक्टर 39 थाना जाती है मेडिकल जांच होता है दोषियों को पकड़ा जाता है और छोड़ दिया जाता है। बस फर्क इतना है कि उस मामले में बीजेपी के सांसद महिला के साथ देते है जबकि यहाँ महिला के साथ कोई भी नही जो न्याय दिला सके।

मामला नोएडा सेक्टर 99 में वेंडिंग जोन का है जहाँ पर विनिता देवी पत्नी मनोज गुप्ता पान बी़ड़ी सिगरेट और चाय अंडा की दुकान लगाती है। यह वेंडिंग जोन नोएडा प्राधिकरण के द्वारा दिया गया है जिसके लिए वेंडर प्राधिकरण को किराया भरते है। बीते 29 नवंबर को रात्री के 9:15 मिनट पर महिला के ही सोसायटी में रहने वाले दो लोग आया और गाली गलौच करने लगा। इस पर महिला नें उनको टोक दिया कि यह वेंडिंग जोन है यहाँ गाली गलौच मत कीजिए। इस पर महिला के साथ बूरी तरफ से मार-पीट की गई। मौके से 112 को महिला ने काॅल किया लेकिन वह भी 2 घंटे के बाद मौके पर पहुँचा। फिर दोनों पक्ष को पुलिस नें सेक्टर 39 ले आयी जहाँ पर महिला ने तहरीर दी। महिला को हल्का फुल्का मेडिकल कराकर घर भेज दिया गया जबकि महिला को बहुत बूरी तरह से पीटा गया है । आरोपी को अगले दिन छोड़ा गया।

पीड़ित महिला ने बताया है कि अगले दिन महिला के दुकान पर जाकर दोनो दोषी नें फिर धमकाया। अब महिला योगी सरकार और उसके पुलिस से न्याय मांग रही है। महिला को डर है कि दोनों उसके साथ या उसके परिवार के साथ कुछ गलत न करे। अब महिला कमीशनर के दरवाजा खटखटाये के लिए मजबूर है। महिला नें बतायी है कि आज मेरे साथ किया है कल किसी और के साथ होगा।