तरुण चेतना द्वारा विश्व कैंसर दिवस का आयोजन:

भारत में हर 8 मिनट पर एक महिला गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से मर जाती है- डीपीयम०रंजीत यादव
दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी

  प्रतापगढ़! तरुण चेतना संस्था द्वारा आज आयुष्मान आरोग्य मंदिर बहुता में विश्व कैंसर दिवस पर  “कैंसर जागरूकता कार्यशाला” का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा0 रंजीत बहादुर यादव ने कहा कि जागरूकता की कमी के कारण आज कैंसर एक भयावह रूप लेता जा रहा है, जिस पर हमें लोगों को जागरूक करना होगा. तरुण चेतना के प्रयासों की सराहना करते हुए डा0 यादव ने कहा कि आईसीयमआर० की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर 8 मिनट में एक महिला गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से मर जाती है तथा कैंसर से बचाव के लिए 30 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं की स्क्रीनिंग जरूरी है ताकि समय रहते निदान हो सके. इस बीमारी से बचने के लिए हम सबको मिल जुल कर प्रयास करना होगा. इस अवसर पर सेठ पन्ना लाल सामु०स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अखिलेश जायसवाल ने कहा कि आज दुनिया भर में मौत के बड़े कारणों में से कैंसर एक है और इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए इस दिन का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। विश्व कैंसर दिवस का उद्देश्य न केवल लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है, बल्कि इसके बचाव, उपचार और रोकथाम के लिए मिले-जुले प्रयासों को बढ़ावा देना भी है।

 इस अवसर पर तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि दुनिया में हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है और इसका मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना लोगों को शिक्षित करना और इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना है । श्री अंसारी ने बताया कि इतना ही नहीं 2023 में सर्वाधिक नए कैंसर के मामले 2.10 लाख उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड किये गए, जिसके बाद सरकार ने 30 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं की स्क्रीनिंग का निर्देश दिया है. आज का दिन तरुण चेतना द्वारा वात्सल्य व फावा के सहयोग से  कैंसर से प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के लिए समर्थन और एकजुटता का एक प्रयास है। कार्यक्रम में सीयचयसजे० संस्था के शोध अधिकारी श्याम शंकर शुक्ला ने कहा कि सेतु परियोजना के अंतर्गत संस्था द्वारा आयुष्मान कार्ड के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए 15 गांवों में  बैठक, रैली व नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम किये जा रहे है जिसके तहत आज विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य प्रतापगढ़ जिले में जागरूकता फैला कर कैंसर के बारे में गलत धारणाओं को दूर करने के साथ ही साथ इस बीमारी से निपटने के लिए  समय रहते सरकारों, संगठनों और व्यक्तियों को कार्रवाई के लिए प्रेरित किया जा सके । इस अवसर पर स्वस्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगा कर 70 वर्ष से ऊपर के 53 वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया तथा  268 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा दी गयी.
 कार्यक्रम में चिकित्साधिकारी पृथ्वीगंज डा. मशकूर खान, बाल अधिकार के परियोजना समन्वयक अच्छे लाल बिन्द, हकीम अंसारी सहित सीयचओ० मिनी, राहुल पटेल, एएनयम0 मोनिका ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर आयुष्मान मित्र अंजनी कुमार, ब्रह्मदेव, शकुंतला देवी, इंदिरा देवी, मंजू, जड़ावती, उर्मिला जायसवाल, उषा रानी, गीता देवी, सुनीता देवी, सरोजा देवी व बदरूननिशा आदि लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply