औरंगाबाद जिले में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जा रहा है ।

समाज जागरण ,विधि संवाददाता /सत्य प्रकाश नारायण सहायक विधिसंवाददाता, बिहार प्रदेश ,पटना (बिहार)

बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च 2023 को मनाया जा रहा है ।
उपभोक्ता आयोग के सदस्य ब्रदी नारायण सिंह एवं मुस्तरी खातून ने बताया कि विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का
व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है । ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
उपभोक्ताओं में जागृति लाने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ताकि लोग अपने अधिकार को समझें और उसका फायदा उठाएं । उपभोक्ता फोरम में एक सादे कागज पर केवल आवेदन करना है और किसी भी प्रकार का ₹500000 तक की दावा के निपटारे के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है । वर्तमान समय में इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उपभोक्ता फोरम में आए मामलै को 90 दिन के अंदर तीब्र गति से निष्पादन किया जाना है और अधिक से अधिक लोगों को त्वरित न्याय मिल सके। इसके लिए जिला फोरम काम कर रही।