यातायात नियमों का पालन करने अधिकारियों ने ली शपथ



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर ।सड़क सुरक्षा के लिए बनाये गये यातायात नियमों का पालन करने अधिकारी-कर्मचारियों ने आज शपथ ली। जिला कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट एस.एस दुबे ने उन्हें शपथ दिलाई। उन्होंने यातायात नियमों का खुद एवं परिजनों से पालन करवाने, हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट बांधने, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल नहीं करने, एम्बुलैंस एवं फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता देने और सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद के लिए तत्पर रहने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललिता भगत भी उपस्थित थीं। जिले की अन्य सरकारी कार्यालयों, स्कूल एवं कॉलेजों में भी सड़क सुरक्षा के लिए बनाये गये नियमों का पालन करने का संकल्प लिया गया।