
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह
चान्दन/बांका:- चान्दन प्रखंड के प्राइवेट स्कूल एबीसी पुपील्स एकैडमी के द्वारा यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि ट्रैफिक के दौरान लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है। रैली निकालकर लोगों को संदेश दिया कि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें। चांदन में प्राइवेट स्कूल के तहत सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक कार्यक्रम किया गया। चान्दन बस स्टैंड पर एबीसी पुपील्स एकैडमी के स्कूली बच्चे द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक कर जागरूक किया गया। बच्चों ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन को बिना हेलमेट के ना चलाएं एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। स्कूली बच्चों ने गीत के माध्यम से भी संदेश दिया कि जीवन अनमोल है। सभी लोग सड़क सुरक्षा का नियमों का पालन करते हुए यात्रा करें। इस कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय की निर्देशिका सोनी रंजन तथा प्रधानाचार्य बीरेंद्र कुमार पांडेय ने पूरे आयोजन का सफल संचालन किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक संदीप कुमार, लाल बहादुर सिंह, सुदीप कुमार सिन्हा, रामचंद्र बरनवाल, देवेश आनंद, प्रीति रानी, मधु सिन्हा, बीरेंद्र कुमार, रुस्तम अंसारी, अमृता सिंह, रश्मि प्रिया, नीली, संजना, अंजनी आदि मौजूद थे।