यतन कवात्रा न्यायाधीश के पद पर चयनित होने पर अनेक संगठनों ने दी बधाई



हरियाणा/ जींद (राजेश सलूजा)
लक्ष्य प्राप्ति के लिए तप त्याग करना जरूरी है ऐसा ही उदाहरण जींद जिले के यतन में देखने को मिला जिसने उत्तर प्रदेश न्यायिक परीक्षा में न्यायाधीश के पद पर चयनित होकर दिखाया कि मछली की आंख को जब निशाना लगाया जाता है तो वह चुकता नहीं अगर उसने लक्ष्य बनाया है तो। जिसने उत्तर प्रदेश न्यायिक परीक्षा के लिए पहली बार परीक्षा दी और प्रथम बार में ही इस पद पर चयन हो गया इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश में प्री परीक्षा क्वालीफाई कर चुके हैं यतन का साक्षात्कार 25 अगस्त को हुआ था। जबकि 30 अगस्त को ही परीक्षा परिणाम घोषित हो गया अन्य राज्य की सीट में चयन प्राप्त करके जींद जिले ही नहीं प्रदेश का नाम ऊंचा करने का काम किया। जींद ही नहीं हरियाणा प्रदेश की अनेक संगठनों ने उनको बधाई देने का काम किया। वहीं उत्तर प्रदेश से भी बधाई दी। यतन बचपन से ही प्रतिभा के धनी रहे हैं उन्होंने दसवीं कक्षा की परीक्षा अपने पिता के ही स्कूल में सेंट विवेकानंद में हासिल कर अव्वल स्थान हासिल किया। वहीं 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने उपरांत कलेट (कंबाइंड ला एलिजिबिलिटी टेस्ट )परीक्षा दी
और 2017 में देश की 16 ला विश्वविद्यालय में से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटियाला में दाखिला हुआ। शिक्षा ग्रहण के दौरान तृतीय वर्ष में मूट परीक्षा में पूरे देश में अव्वल स्थान हासिल आने पर जस्टिस बी आर साहनी पुरस्कार भी हासिल किया यह प्रतियोगिता नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी हैदराबाद में आयोजित हुई। जस्टिस बी साहनी संविधान के सबसे बड़े विधिवेताओं में गिने जाते हैं और उन्हीं के नाम पर यह परीक्षा आयोजित होती है।यतन कवात्रा ने इस परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करके विश्वविद्यालय का नाम भी चमकया।इसी बल पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटियाला द्वारा उनको मूट बनाने का मौका दिया यह अपनी यूनिवर्सिटी के एकमात्र छात्र रहे जिन्होंने छात्र रहते हुए मूट बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इस उपरांत 2022 में उन्होंने बीएएलएलबी(ऑनर्स) परीक्षा पास कर ली और 2023 के लिए प्रथम बार उन्होंने आवेदन किया और पहली बार ही उत्तर प्रदेश में न्यायाधीश पद पर चयन अर्जित किया। यतन ने कहा कि जो काम करो दिल लगा कर करो तो सफलता जरुर हासिल होती है काम का कोई छोटा और बड़ा नहीं होता हर व्यक्ति का अपना-अपना क्षेत्र होता है वह किसको चुनता है। मैने इस क्षेत्र को चुना तो आज मुझे सफलता मिली है आज पूरा जींद ही नहीं हरियाणा व उत्तर प्रदेश से भी मुझे शुभकामनाएं मिल रही है मैं समझ नहीं पा रहा कि कितना लोगों का प्यार आखिर किस प्रकार मिल रहा है और मैं उनका कर्ज कैसे उतारूंगा।

यतन के पिता राकेश कवात्रा ने कहा कि जिस प्रकार आज उनके पुत्र का चयन हुआ है और पूरा जींद ही नहीं प्रदेश व देश के अनेक हिस्सों से जो शुभकामनाएं व सम्मान दे रहे हैं उससे वह उनका बेटा नहीं पूरे समाज का यह बेटा बन चुका है और उनके काम आए ऐसी व भाव रखते हैं।

सुमित माटा ने कहा कि यह गौरव का विषय है और जींद जिला को पूर्ण फक्र है कि ऐसे होनहार बालक के कारण ही पूरे जींद जिले का नाम उत्तर प्रदेश में भी चमका है।