मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – दिनांक 25 अगस्त 2024 को ग्रँड मास्टर गोल्ड मेडलीस्ट तथा द हयूमन योगा फाऊंडेशन वर्ली मुंबई के अध्यक्ष योग गुरु राधेश्याम जयस्वारजीऔर अखिल जैन विचार धारा गोसाला महाराष्ट्र अध्यक्ष ने द सूपर ह्यूमन एक्सलनस अवॉर्ड 2024 यह अवॉर्ड समारोह का आयोजन इंटरनॅशन योग दिवस के अवसर पर
वरली मे आयोजित किया था.यह समारोह का आयोजन करने के मक्सद जो फिल्मी जगत के जानी मानीहस्ती तथा नये कलाकार तथा जो समाज सेवा मे अपना अमूल्य और विशेष योगदान देरहे है, तथा पत्रकार जो अपनी सकारत्मक पत्रकारीता से लोगो तक खबरे पोहचाते हे एसे अपने अपने क्षेत्र मे विषेश कार्य करणे वाली हस्तीं्योंको प्रोत्साहन देना हे. राध्येश्याजी हमेशाही समाज मे सकारात्मकता योग से लोगो को रोगमुक्त करणा समाज सेवामे योगदान देनेमे हमेशा तयार रहतेहे. इस कार्यक्रम मे नेहरूयुवा केंद्र खेल क्रिडा मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत प्रमाण पत्र तथा द ह्यूमन योगा फाउंडेशन का सन्मान चिन्ह देके पुरस्कार करताओको सन्मानीत किया. इस कार्यक्रम के प्रमूख अतिथी मुख्य आकर्षण लेजेनडरी प्लेब्याक सिंगर पद्मभूषण उदीत नारायनजी थे तथा अन्य अतिथी इंटरन्याशनल अँकर डॉ. वैभव शर्मा, बॉलीवुड एक्ट्रेस आरती नागपाल, प्रदेशाध्यक्ष माजी सैनीक सेल दिपक शिर्के, करनल धनंजय धांगले, माजी सैनिक ज्ञानेश्वर साखरे, लेखक तथा पत्रकार संघ के महाराष्ट्र अध्यक्ष अभिजीत राणे, ऍक्टर तथा प्रोड्यूसर योगेश सेन,आर्टिस्ट, समाजसेविका तथा मॅक क्रिएशन फाऊंडेशन की अध्यक्षा मनीषा टेमकर, समाजसेवीका शेहनाझ खान,जॉयसी पेरामल समाजसेविका,.पूजा करिया खुडाजी को द सुपर ह्यूमन एक्सीलेंस पुरस्कार से नवाजा गया,शशि यादव जी को सोशल वर्क और योगा एजुकेशन से नवाजा गया. कई पत्रकार मीडिया न्युज रिपोर्टर, और कई जानी मानी हस्तीयोंने अपनी उपस्थीती दर्षाके कार्यक्रमको सफल बनाया।