यूपी-उत्तराखंड के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित शामिल होंगी 56 से अधिक महिला विधायक
सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां बिठूर में आज मंगलवार से शुरू
कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन द्वारा आयोजित यूपी-उत्तराखंड की महिला सांसदों व विधायकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए आज 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर आयेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां आज बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। वहीं इस आयोजन के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल होंगी। प्रशिक्षण के इस आयोजन में एक साथ पहली बार 56 से अधिक महिला विधायक शहर आएंगी। इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
आज सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का संबोधन होगा। फिर उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण का उद्बोधन होगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की इस आयोजन के तहत विधायकों व सांसदों का प्रतिनिधित्व, सदन की कार्यवाही में सहभागिता बढ़ाने और संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने में महिला सदस्यों की भूमिका पर मंथन होगा। साथ ही महिला विधायकों को सशक्तिकरण और विधानसभा से जुड़ी बारीकियों का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस आयोजन में इस बात पर भी मंथन होगा कि महिला सशक्तीकरण के लिए किन नई योजनाओं को बनाने की आवश्यकता है और किन योजनाओं को बढ़ावा दिया जाना है।
प्रशिक्षण के इस आयोजन में संविधान व कानून में महिलाओं के अधिकार, लैंगिक समानता, निर्णय लेने वाली संस्थाओं में पर्याप्त महिला प्रतिनिधित्व को बढ़ावा दिए जाने जैसी चर्चा का विषय भी शामिल है। इस आयोजन के लिए कड़े सुरक्षा के प्रबंध भी किए गए हैं।