वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंन।
शहर के पश्चिमीपाली कालेज रोड में एक चिकेन विक्रेता को आपसी विवाद में चाकू मारकर घायल कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक अपने दुकान में चिकन बेच रहा था। इसी दौरान पड़ोसी दुकानदार ने दुकान के आगे बाईक लगा दी।जिसके कारण चिकन विक्रेता के भाई सबीउल्लाह पर दो – तीन लोगों ने मारपीट करने लगा और इसी दौरान नसरो ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया।हमला कर सभी लोग फरार हो गयें। थाना में दिए गए आवेदन में मो. सलीम ने लिखा है कि मेरे बड़े भाई सवीउल्लाह का मोबाईल एक्सेसरीज का दुकान है। और छोटे भाई रोहित का किशनगंज हाट में चिकन दुकान है। 05 बजे शाम मैं अपने दुकान में था। तो रोहित ने फोन पर बताया कि नसरो उसकी बहन रूखसाना एवं बरकत सभी साकिन-मोहीउद्दीनपुर थाना व जिला-किशनगंज उसे मारपीट कर रहे है और पैसा छीन रहे थे। मैं बाईक से वहाँ गया तो देखा कि वे लोग मेरे भाई रोहित को पीट रहे थे और गल्ला से पैसा निकालने की कोशिश कर रहे थे। मैंने बीच बचाव कर भाई को उनसे छुड़ाया और सबको शांत कर अपने दुकान चला आया। करीब 6 बजे शाम में उपरोक्त तीनों आसामी अपने साथ भुद्ध, नसीमा, गुड्डु , सद्दाम, राधा देवी , अख्तरी बेगम एवं 8-10 अज्ञात लोगों को लेकर नाजायज मजमा बना कर हरवे हथियार के साथ साजिश रच कर मेरे दुकान पर आकर मेरे साथ मारपीट करने लगे। भुट्टो बार-बार कह रहा था कि इसे जान से मार दो। तभी मुझे बचाने मेरे भैया सबीउल्लाह आये तो सभी उन पर टूट पड़े। गुड्डु ने उनका हाथ पीछे से पकड़ लिया। बरकत उनको गिराने की कोशिश किया और तभी नसरो अपने हाथ में लिए चाकु से जान मारने के नियत से सबीउल्लाह के पेट में बार-बार वार किया जिससे उनके पेट में तीन जगह गहरा जख्म हो गया और वो गिर पड़े। पीड़ित को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मामले को लेकर टाउन थाना में आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही थी।