युवा को मिला मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत रोजगार । नबीनगर में,, बजरंग भोग आटा चक्की,, का उद्घाटन।

दैनिक समाज जागरण
अविनाश कुमार जिला संवाददाता औरंगाबाद बिहार

नबीनगर के कॉलेज मोड़ के समीप विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर,, बजरंग भोग,आटा चक्की का उद्घाटन समाजसेवी अभय वैद्य एवं टंडवा पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीमती मधुबाला वैध ने संयुक्त रूप से पिता काट कर किया। उक्त मौके पर श्री वैद्य ने बताया कि,, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत बेरोजगारों को रोजगार के क्षेत्र में बड़ा आधार मिला है। जिससे युवा रोजगार पा सकेंगे। और सभी बेरोजगार युवक मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लाभान्वित होकर अपनी बेरोजगारी को रोजगार में तब्दील करें जिसके लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ लेते हुए श्री शिव मंगल पांडे ने बताया कि यह बहुत अच्छी योजना है। जिसे बैंक के माध्यम से मुझे 10 लख आटा चक्की एवं बेसन उद्योग के लिए स्वीकृत की गई है। अब जहां मैं स्वयं को रोजगार पाया है वहीं इस उद्योग से दूसरों को रोजगार मिलेगा। हमारी कोशिश होगी कि आटा और बेसन जहां घर घर की रसोई में उपयोग किया जाता है वही हम शुद्ध और उच्च क्वालिटी की आटा और बेसन उनके घरों तक पहुंचाने के दिशा में संकल्पित हैं और हमारा मुख्य उद्देश्य होगा । जिससे लोग स्वस्थ जीवन जी सकें। उक्त मौके पर उक्त , दिनेश पाठक, रामजीत शर्मा,प्रेमचंद मिश्र,मनीष पाठक,गुंजन पाठक सहित अन्य लोग मौजूद थे।