– युवा योग प्रतियोगिता में सोनभद्र के वेंकटेश कुमार द्विवेदी रहे अव्वल
– उत्तर प्रदेश पूर्वी युवा भारत के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में 54 प्रतिभागियों ने किया था प्रतिभाग
सदर संवाददाता/ अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशानुसार युवा भारत राज्य प्रभारी भ्राता ब्रजमोहन जी का शनिवार को सोनभद्र बार सभागार सोनभद्र नियमित योग कक्षा में आगमन हुआ। पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के सभी कुशल मार्गदर्शक, संरक्षक, संयोजक, पदाधिकारी तथा योग साधकों द्वारा गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर राज्य प्रभारी ने मयंक कुमार दुबे को कार्यवाहक युवा भारत जिला प्रभारी सोनभद्र का दायित्व दिया गया।
उत्तर प्रदेश पूर्वी युवा भारत के तत्वाधान में युवा योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश से 54 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें सर्वाधिक 27 युवा सोनभद्र के रहे। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान सोनभद्र के युवाओं का रहा, जिसमें वेंकटेश कुमार द्विवेदी को प्रथम, अरुण कुमार को द्वितीय व नैतिक सिंह को तृतीय स्थान मिला। अरुण कुमार के द्वारा 22 श्लोक सुनाया गया, राज्य प्रभारी के द्वारा सभी युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
प्रातः कालीन योग सत्र युवा भारत राज्य प्रभारी भ्राता ब्रजमोहन जी द्वारा लिया गया। सभी को प्राणायाम कराया गया तथा उसके बारीकियां को विस्तार पूर्वक समझाया गया तथा भारतीय शिक्षा परिषद बोर्ड के विषय पर भी चर्चा की गई। प्रयागराज महाकुंभ में दिवगंत हुए श्रद्धालुओं के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुये, घायल श्रद्धालुओं के अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, कुशल मार्गदर्शक सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक, प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव, ओम प्रकाश यादव, किसान सेवा समिति जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय , तहसील प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेश चंद्र त्रिपाठी, संरक्षक शेष मणी तिवारी, चंद्र बहादुर सिंह, युवा भारत जिला महामंत्री योगी संकट मोचन,हरिप्रसाद यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत सिंह, गोपाल दास केसरी,अजय कुमार पांडे, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, गोविंद नारायण सिंह, राजू प्रसाद सोनी, पन्नालाल सोनी, नरसिंह पटेल, डॉक्टर मनोज चौधरी, विवेक, पुरुषोत्तम समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे।