जिप उपाध्यक्ष ने 19 महत्वपूर्ण मुद्दे पर संबंधित विभाग को तत्काल कारवाई करने का दिया निर्देश

सुधीर, समाज जागरण, ब्यूरो चीफ, कोल्हान प्रमंडल

सरायकेला (झारखंड), 22 मार्च 2023 : जिला परिषद सरायकेला खरसावां की विभागीय मासिक समीक्षा बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष सह कुकड़ू के जिप सदस्य श्रीमती मधुश्री महतो ने जिले के 19 महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की ओर जनहित में सभी मुद्दे पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिसमें चांडिल अनुमंडल अंर्तगत तिरूलडीह, नीमडीह व ईचागढ़ थाना क्षेत्र में सुवर्णरेखा नदी घाट सापारुम, पायलांग, जारगोडीह में रात को हाईवा द्वारा बालु माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालु का उठाव कर रहे हैं, जिससे सरकार के लाखों रूपए की राजस्व में हानि हो रही है और सरकार का छबि खराब हो रहा है। इस विषय पर संबंधित विभाग व पदाधिकारी तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करें, सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना चांडिल डैम से 116 के विस्थापितों को जल संसाधान विभाग के पुनर्वास नीति के अनुसार सभी परिवारों को विकास पुस्तिका, पुनर्वास हेतु जमीन आदि सुविधाएं विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराने के कारण विगत 22 फरवरी से आदित्यपुर विकास भवन में आमरण अनशन पर हैं तत्काल संबंधित विभाग को आवश्यक कारवाई हेतु आदेश दिया जाय आदि शामिल है।