टुण्डी के पन्डुंगरी में हनुमान मंदिर की छत ढलाई में उमड़ी जनसैलाब।

टुण्डी / धनबाद  (  कामाख्या नारायण मिश्रा ) आज दिनांक 18 मार्च 2023  दिन शनिवार को टुंडी प्रखंड के लुकैया पंचायत  अंतर्गत पनडूंगरी गांव में श्री श्री जय हनुमान मंदिर का छत ढलाई का कार्य संपन्न हुआ ।। 
 इस कार्यक्रम में हनुमान सेना के सदस्यों के साथ-साथ पनडूंगरी दोमुंडा , दुर्गाडीह  एवं संग्रामडीह  प्रखंड के विभिन्न गांव से उपस्थित सभी कार सेवक एवं सेविकाओ ने भाग लिया एवं श्रमदान और धन दान किया इसमें मुख्य रूप से उपस्थित श्री केदार मिस्त्री पूर्व की भांति की तरह इस बार भी 51 हजार का दान दिया एवं उपस्थित सभी महिला पुरुष ने दान दीया और बाहर रह रहे युवाओं ने ऑनलाइन भी दान दिया और मंदिर के वालंटियर एवं हनुमान सेना के सदस्यों ने बताया कि बाकी मंदिर के कलश कार्य जल्द ही आरंभ कर लिया जाएगा ।        आश्चर्य की बात यह रही की ढलाई कार्य में पहुंचे मिस्त्री गन बैठे ही रह गए और महिला पुरुष कार्यसेवकों ने ढलाई कार्य संपन्न कर दिया ।। 
इस कार्य में उपस्थित रहे मुख्य  हनुमान सेना के सदस्य मुकेश सिंह , सुभाष मिस्त्री ,कुलदीप मिस्त्री , बीजू मिस्त्री , सागर मिस्त्री  ,रुद्रदेव कुमार राणा , राजू राय , चंदन राय ,लीलू मिस्त्री (विश्व हिंदू परिषद के )वासुदेव विश्वकर्मा ,रविंद्र कुमार मंडल , दिलीप राय , अजय मिस्त्री , चंद्रेश्वर मिस्त्री, जगदीश राय , अशोक मिस्त्री ,अजय मिस्त्री , प्रवीण मिस्त्री , सौरभ मिस्त्री , कैलाश मिस्त्री , रमेश राय , अर्जुन मिस्त्री , खगेश्वर मिस्त्री , प्रशांत राय ,गोपी राय , विमान राय सुखदेव  राय , रविन्द्र मंडल एवं छत्रधारी सिंह के अलावें  प्रखंड के विभिन्न गांव से उपस्थित  महिला पुरुष हजारों की संख्या में उपस्थित रहे ।