बरतारा बाजार में टनकुप्पा थाना अध्यक्ष अजय कुमार को गोली मारकर घायल करने का नामजद आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल।

लगभग 02 वर्षो से पुलिस गिरफत से बाहर था आरोपी , केस दैनिकी में चल रहा था फरार ,कोर्ट से भी वारंट था निर्गत ।

दैनिक समाज जागरण ,नवीन कुमार उपाध्याय, जिला संवाददाता,
गया (बिहार) :- गया जिले के टनकुप्पा थाना में पदस्थापना के साथ ही थाना क्षेत्र में सरकारी संपदा की लूट एवं अपराध पर नियंत्रण के मामले में टनकुप्पा थानाध्यक्ष रंजन चौधरी की चौतरफा प्रशंसा जारी है । थानाध्यक्ष का तारीफ को सुनकर जब दैनिक समाज जागरण के पत्रकार टनकुप्पा थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष से कुछ जाना चाहा तो चिर परिचित अंदाज में थानाध्यक्ष ने कहा जब आ ही गए हैं तो कुछ समाचार भी लेते जाइए।

थाना प्रभारी रंजन चौधरी ने दैनिक समाज जागरण को बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान थाना क्षेत्र के बरतारा बाजार में असामाजिक तत्वों ने टनकुप्पा थाना प्रभारी अजय कुमार को गोली मार कर घायल कर दिया था जिसके विरुद्ध टनकुप्पा थाना कांड संख्या 99/2021 दर्ज है। उक्त कांड़ के नामजद आरोपी लगभग 02 वर्षो से पुलिस गिरफत से बाहर थे और केस दैनिकी में फरार चल रहे थे। कोर्ट से वारंट भी निर्गत था । उपरोक्त कांड़ के आरोपियों मे से नामजद एक आरोपी धीरेन्द्र सिंह उर्फ धीरा सिंह, पिता स्व-धनुष धारी सिंह ग्राम – बरतारा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। वहीं शराब के मामले में (01) बीरेन्द्र चौधरी पिता – प्रसाद चौधरी ग्राम महमदपूर (02 )पंकज कुमार पिता- सुशील मांझी ग्राम-तेलहेता को गिरफ्तार कर आज जेल भेजा जा रहा है।

बताते चले की टनकुप्पा थाना निवर्तमानथानाध्यक्ष एवं अन्य सहायकों के निलंबन के बाद टनकुप्प थाना का पदभार संभाल चुके नये थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने पदस्थापना के साथ ही टनकुप्प थाना क्षेत्र में सरकारी संपदा की लूट एवं अपराध पर नियंत्रण के लिए कमर कस चुके हैं और चंद दिनों में ही लोगों के दिलों दिमाग पर छा गए हैं। टनकुप्पा थाना में पदस्थापित नये थाना प्रभारी रंजन चौधरी का चौतरफा प्रशंसा की जा रही है। थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के मामले में थानाध्यक्ष का प्रशंसा सुनकर लगा कि इस थाना में कोई गरीबों का मसिहा और असमाजिक तत्वो के लिए अभिशाप के रूप में थानाध्यक्ष का पदस्थापना हो चुका है।

पत्रकार को थाना में देखकर कई लोग हैरान थे और सनसनी निगाहों से पत्रकार को देख रहे थे ,

थाना से बाहर निकलते ही फरियादियों की भीड़ पत्रकार की ओर बढ़ते हैं और कहते हैं साहब हमारे साथ ऐसी घटना घट चुकी है, थोड़ा समाचार पत्रों में स्थान दे देते। पत्रकार द्वारा सभी को मोबाइल नंबर उपलब्ध करा कर संतावना देते हुए कहां गया कि थानाध्यक्ष से पहले मिले और मिलने के बाद मेरे मोबाइल नंबर पर फोन करें मैं आपकी बातों को जनमानस, सरकार एवं प्रशासन के बीच रखने का कार्य करूंगा। मुझे उम्मीद है कि नये थानाध्यक्ष से आप सभी को न्याय मिलेगा।

  • भाजपा कानपुर ग्रामीण के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष उपेन्द्र पासवान का भव्य स्वागत।*
    *कानपुर विशेष संवाददाता।* भारतीय जनता पार्टी, कानपुर ग्रामीण के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष उपेन्द्र पासवान के प्रथम आगमन पर बिल्हौर विधानसभा के सभी छह मंडलों में 50 से अधिक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। भ्रमण यात्रा का शुभारंभ चौबेपुर मंडल से हुआ, जहां कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष…
  • कानपुर|उचित मुआवजा नही मिलने पर किसानों ने अपनी जमीन देने से किया इंकार।
    कानपुर,विशेष संवाददाता।* भाजपा सरकार में विकाशकार्यो का शिलशिला जारी है तो वही दूसरी तरफ बात करें किसानों की तो इस सरकार में किसानों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है खबर कानपुर शहरी क्षेत्र के महाराजपुर विधानसभा का है जहां पर सरकार के द्वारा भारी वाहनों को शहर क्षेत्र के बाहर से जाने…
  • स्कूल खुलने पर पता चला तोड़फोड़ और सामान चुरा ले गए चोर।
    मामला प्राथमिक विद्यालय बेड़ाहरियारा का राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण। विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेड़ाहरियारा में चोरी व तोड़फोड़ घटना से शिक्षकों और ग्रामीणों में आक्रोश है। चोरों ने विद्यालय में घुसकर झूला व स्लाइडर झूला को तोड़फोड़ कर ड्राइंग बुक एवं ड्राइंग किट,कार्ड बोर्ड चुराकर ले गए।चोरों ने…
  • देशभर में आवारा जानवरों का आतंक : एस एन वर्मा
    आवारा जानवरों ने पूरे देश में आतंक मचा रखा है। एक जमाने में इक्के-दुक्के ही कुत्ते के काटने के समाचार मिलते थे। लेकिन आज आवारा जानवरों ने गांव,कस्बा और शहर ही नहीं महानगरों में भी लोगों का जीना दूभर कर रखा है। हालकि घटनाओं पर नजर डालें तो पता चलता है कि आवारा ही नहीं…
  • मेहरमा में मां अन्नपूर्णा यज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ को लेकर निकली भव्य और आकर्षक कलश शोभायात्रा
    समाज जागरण मनोज कुमार साहगोड्डामेहरमा: चैती दुर्गा पूजा और रामनवमी के अवसर पर मेहरमा में आयोजित श्री श्री 108 विराट मां अन्नपूर्णा यज्ञ-प्रज्ञ-कम॔ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य व आकर्षक कलश शोभा यात्रा निकाली गई।जिसे सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन निरंजन कुमार सिन्हा व अन्य ने फीता काटकर रवाना…