राजभवन में सीएम नीतीश कुमार और गवर्नर के बीच 40 मिनट में क्या हुई बात मुस्कराते निकले मुख्यमंत्री

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार सुबह अचानक ही राजभवन पहुंच गए. इसके साथ ही बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंचे थे. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधे राजभवन पहुंच गए थे. हालांकि, करीब 40 मिनट की मुलाकात के बाद जब नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाकात कर निकले तो उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की. हालांकि उनके चेहरे पर मुस्कान जरूर थी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बीच हुई इस 40 मिनट की मुलाक़ात को लेकर बिहार के सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. कई लोग इस मुलाक़ात को बिहार में बड़े सियासी बड़े उलटफेर से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि इस मुलाक़ात के दौरान नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बीच क्या बातचीत हुई है इसको लेकर जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक दोनों की यह भेंट बिहार में विश्वविद्यालयों की स्थिति पर चर्चा को लेकर हुई थी.

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की 5 यूनिर्वर्सिटी के कुलपति की नियुक्ति को लेकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि ये मुलाकात औपचारिक थी और कई विश्वविद्यालयों में कुलपतियों व कुलसचिवों की नियुक्ति को लेकर यह मीटिंग हुई है. हाल में शिक्षा विभाग में मंत्री के बदलाव से भी जोड़कर इसको देखा जा रहा है. हालांकि इन बातों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. नीतीश कुमार जब राज्यपाल से मिलने के बाद बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. लेकिन, उनके चेहरे पर मुस्कान जरूर थी, जिसको लेकर कई कयास भी लगाए जा रहे हैं.

दरअसल राज्यपाल से मुलाकात को लेकर जीतन राम मांझी के उस वक्तव्य से भी जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने बिहार में खेला होने की बात कही है. बिहार में तब और सरगर्मी तेज हो गई जब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया साइट पर एक पोस्ट शेयर कर बिहार में खेला होने की बात कही थी. मांझी ने X पर लिखा, बंगला में कहते हैं, “खेला होबे”, मगही में कहतें हैं, “खेला होकतो” भोजपुरी में कहते हैं, “खेला होखी” बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं… जीतन राम मांझी के इस पोस्ट के बाद बिहार में सियासी अटकलों का दौर भी शुरू हो गया. हालांकि, फिलहाल इस मुलाकात पर सियासी उलटफेर को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल रही है.