फुल्लीडुमर थाना की पुलिस शराब के नशे में एक युवक को तेलिया मोड़ से किया गिरफ्तार

दैनिक समाज जागरण

संवाददाता कामेश्वर साह, फुल्लीडुमर/ बांका

फुल्लीडुमर थाना की पुलिस बुधवार को संध्या गश्ती के दौरान तेलिया मोड़ से एक शराबी को गिरफ्तार किया है |फुल्लीडुमर थाना से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तेलिया मोड़ गांव से शराब के नशे में धुत एक युवक को गश्ती के दौरान फुल्लीडुमर थाना के एएसआई राजीव रंजन एवं पुलिस जवानों के सहयोग से गिरफ्तार किया गया| गिरफ्तार शराबी का नाम जवाहर दास पिता प्रकाश दास ग्राम तेलिया मोड़ बताया गया| वहीं गिरफ्तार व्यक्ति की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई जिसमें जवाहर दास द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई है| वही गिरफ्तार युवक की गुरुवार को फुल्लीडुमर अस्पताल में कोरोना जांच कराकर आर्थिक जुर्माना हेतु बांका कोर्ट भेज दिया गया है|

  • त्रिपदा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लिए सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन की प्रतिज्ञा
    समाज जागरण एस बी तिवारीबड़ागांव (वाराणसी),गांगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों संग अध्यापक अध्यापिकाओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान के तहत प्रेरित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पांडेय के द्वारा उपस्थित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं तथा छात्र-छात्राओं को…
  • राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के 14वे स्थापना दिवस समारोह का भव्य समापन
    समाज जागरण रंजीत तिवारीवाराणसी।।बाबतपुर स्थित राज फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा शनिवार को अपने दो दिवसीय 14वे स्थापना दिवस समारोह का भव्य समापन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र पटेल जी (पूर्व मंत्री उ० प्र० सरकार) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनील पटेल विधायक रोहनिया द्वारा मां…
  • डीसीपी वरुणा ज़ोन ने निशुल्क हेलमेट का किया वितरण
    समाज जागरण रंजीत तिवारीवाराणसी।सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से डीसीपी वरुणा जोन चन्द्रकान्त मीणा और एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा ने शनिवार को मंडुवाडीह क्षेत्र के चांदपुर चौराहे पर निशुल्क हेलमेट वितरण किया। इस पहल के तहत बाइक सवार व्यक्तियों और स्कूटी सवार महिलाओं एवं युवतियों को हेलमेट वितरित किए…
  • कैंट रेलवे स्टेशन की दो पहिया वाहन स्टैंड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
    समाज जागरण रंजीत तिवारीवाराणसी।। रेलवे स्टेशन वाराणसी कैंट प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित थाना जीआरपी के पीछे बने रेलवे के मोटरसाइकिल स्टैंड जिसमे रेलवे कर्मचारियों की गाड़ी खड़ी होती है शनिवार को भोर शॉट सर्किट के कारण 200 मोटर साइकिल में आग लगने से जल गई। सूचना पर मौके पर मै प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह…
  • नबीनगर को अनुमंडल बनाने के लिए संघर्ष समिति ने किया बैठक
    दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) 30 नवंबर 2024 शनिवार को नबीनगर थाना के निकट गायत्री मंदिर परिसर में नबीनगर को अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति की बैठक संतन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसका संचालन शंकर प्रसाद ने किया। बैठक में नए सदस्य के रूप मे अनुप कुमार ठाकुर को…