बरतारा बाजार में टनकुप्पा थाना अध्यक्ष अजय कुमार को गोली मारकर घायल करने का नामजद आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल।

लगभग 02 वर्षो से पुलिस गिरफत से बाहर था आरोपी , केस दैनिकी में चल रहा था फरार ,कोर्ट से भी वारंट था निर्गत ।

दैनिक समाज जागरण ,नवीन कुमार उपाध्याय, जिला संवाददाता,
गया (बिहार) :- गया जिले के टनकुप्पा थाना में पदस्थापना के साथ ही थाना क्षेत्र में सरकारी संपदा की लूट एवं अपराध पर नियंत्रण के मामले में टनकुप्पा थानाध्यक्ष रंजन चौधरी की चौतरफा प्रशंसा जारी है । थानाध्यक्ष का तारीफ को सुनकर जब दैनिक समाज जागरण के पत्रकार टनकुप्पा थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष से कुछ जाना चाहा तो चिर परिचित अंदाज में थानाध्यक्ष ने कहा जब आ ही गए हैं तो कुछ समाचार भी लेते जाइए।

थाना प्रभारी रंजन चौधरी ने दैनिक समाज जागरण को बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान थाना क्षेत्र के बरतारा बाजार में असामाजिक तत्वों ने टनकुप्पा थाना प्रभारी अजय कुमार को गोली मार कर घायल कर दिया था जिसके विरुद्ध टनकुप्पा थाना कांड संख्या 99/2021 दर्ज है। उक्त कांड़ के नामजद आरोपी लगभग 02 वर्षो से पुलिस गिरफत से बाहर थे और केस दैनिकी में फरार चल रहे थे। कोर्ट से वारंट भी निर्गत था । उपरोक्त कांड़ के आरोपियों मे से नामजद एक आरोपी धीरेन्द्र सिंह उर्फ धीरा सिंह, पिता स्व-धनुष धारी सिंह ग्राम – बरतारा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। वहीं शराब के मामले में (01) बीरेन्द्र चौधरी पिता – प्रसाद चौधरी ग्राम महमदपूर (02 )पंकज कुमार पिता- सुशील मांझी ग्राम-तेलहेता को गिरफ्तार कर आज जेल भेजा जा रहा है।

बताते चले की टनकुप्पा थाना निवर्तमानथानाध्यक्ष एवं अन्य सहायकों के निलंबन के बाद टनकुप्प थाना का पदभार संभाल चुके नये थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने पदस्थापना के साथ ही टनकुप्प थाना क्षेत्र में सरकारी संपदा की लूट एवं अपराध पर नियंत्रण के लिए कमर कस चुके हैं और चंद दिनों में ही लोगों के दिलों दिमाग पर छा गए हैं। टनकुप्पा थाना में पदस्थापित नये थाना प्रभारी रंजन चौधरी का चौतरफा प्रशंसा की जा रही है। थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के मामले में थानाध्यक्ष का प्रशंसा सुनकर लगा कि इस थाना में कोई गरीबों का मसिहा और असमाजिक तत्वो के लिए अभिशाप के रूप में थानाध्यक्ष का पदस्थापना हो चुका है।

पत्रकार को थाना में देखकर कई लोग हैरान थे और सनसनी निगाहों से पत्रकार को देख रहे थे ,

थाना से बाहर निकलते ही फरियादियों की भीड़ पत्रकार की ओर बढ़ते हैं और कहते हैं साहब हमारे साथ ऐसी घटना घट चुकी है, थोड़ा समाचार पत्रों में स्थान दे देते। पत्रकार द्वारा सभी को मोबाइल नंबर उपलब्ध करा कर संतावना देते हुए कहां गया कि थानाध्यक्ष से पहले मिले और मिलने के बाद मेरे मोबाइल नंबर पर फोन करें मैं आपकी बातों को जनमानस, सरकार एवं प्रशासन के बीच रखने का कार्य करूंगा। मुझे उम्मीद है कि नये थानाध्यक्ष से आप सभी को न्याय मिलेगा।

  • अवधूत भगवान राम पी.जी. कॉलेज के छात्रों ने राज्य स्तरीय युवा संसद में किया शानदार प्रदर्शन।*
    ऊर्जांचल संवाददाता मु० हफीज फुलील। दैनिक समाज जागरण अनपरा/ सोनभद्र।  अवधूत भगवान राम पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, अनपरा के छात्रों ने  विधान सभा में आयोजित राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से अवगत कराने और उनकी नेतृत्व क्षमता को निखारने का कार्य  किया गया। कॉलेज के प्रतिभागी छात्रों ने भारतीय संविधान के 75 वर्ष:…
  • योगी के दौरे से पहले अफसरों ने 20-बीघा गेहूं की फसल कटवाई*
    समाज जागरण रंजीत तिवारी रामेश्वर वाराणसी।।वाराणसी में सीएम योगी आज पीएम मोदी के जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। यह सुनते ही अफसरों के हाथ-पांव फूल गए, क्योंकि जहां जनसभा प्रस्तावित है, वहां 20 बीघे में फसल खड़ी थी।आनन-फानन में अधिकारियों ने पंचायत और तहसील के करीब 30 कर्मचारियों को फसल काटने में लगा दिया। 48…
  • देशी शराब के दुकान खुलने पर नैपुरा गाँव की महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन किया।
    समाज जागरण अनिल कुमार *हरहुआ वाराणसी।* बड़ागाँव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौकी अंतर्गत नैपुरा गांव के लबे पंचकोशी मार्ग पर देशी शराब के दुकान खोले जाने को लेकर गांव की महिलाओं ने लाठी -डंडा, झाड़ू लेकर विरोध प्रदर्शन किया।      महिलाओं ने उग्र प्रदर्शन के दौरान ‘शराब का दुकान बंद करो ‘बन्द करो, बन्द करो’ ,ठीकेदार…
  • *सांध्यकालीन न्यायालय का जमकर विरोध करे अधिवक्ता- राकेश शरण मिश्र
    (संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं से इस प्रस्ताव के विरोध करने की अपील) ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण सोनभद्र। विगत दिनों केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित सेवा निवृत न्यायधीशों एवम कर्मचारियों द्वारा सांध्य कालीन न्यायालय के स्थापना और संचालन हेतु उच्च न्यायालय के रजिस्टार जनरल का प्रस्ताव अधिवक्ता संघों एवम अधिवक्ता के…
  • विद्यालयों में  बच्चों को तिलक लगाकर किया गया स्वागत
    *स्कूलचलो अभियान कार्यक्रम सम्पन्न।*        ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण सोनभद्र। विकासखंड चतरा क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल रामगढ़ एवं कंपोजिट स्कूल करवनिया में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ शासन व विभाग की मनसा के अनुरूप किया गया, विद्यालयों में  बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया तथा नए नामांकन पर चर्चा हुई।जिसमें प्रधानाचार्य द्वारा…