दैनिक समाज जागरण ,गजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो गया (बिहार)
गया (बिहार) 10 जनवरी 2023 :- विष्णुपुर थाना प्रभारी के द्वारा मोटर अधिनियम एक्ट को अंगूठा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं यह मामला विष्णुपद थाना का है जहां कई संगीन मामले में पकड़े गए वाहन को लाकर थाना गेट पर ही लगा दिया जाता है जिससे अक्सर जाम देखने को मिलता है।
मीडिया को देखकर विष्णुपुर थाना प्रभारी पर चुटकी लेते हूए कहा ” जिनके सर पर रखा है कानून का ताज ” वहीं करते हैं नियम -कानून का उल्लंघन ! और तो और पत्रकार महोदय भी देखकर इसे नजरअंदाज कर देते हैं । जब संवाददाताओं ने चुटकी लेने वाले से पूछा आप कहना क्या चाहते हैं तो उन्होंने विश्व थाना कैंपस के पास लगी एक ट्रैक्टर को दिखाया और कहा ऐसे अनेकों ट्रैक्टर सड़क तक लगा दिए जाते हैं हालांकि वर्तमान खड़ा ट्रैक्टर सड़क के किनारे हैं लेकिन हालात विपरीत होते हैं एक-एक कर लगाए गये गाड़ियां सड़क पर हो जाते हैं और यातायात में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
बताते चलें कि बिहार आज के गया महा नगरी में विष्णुपद थाना से होकर बैतरणी तालाब तलाब जाते हैं, वैतरणी तालाब के सौंदीकरण में करोड़ों -अरबों रुपए खर्च किया गया है जहां एक शराब एक्ट मामले में पकड़े गए वाहन को भी खड़ा कर दिया गया है ,जिससे लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई लोगों ने थानाध्यक्ष को वैतरणी नदी तालाब पर खड़े वाहन की ओर ध्यान आकृष्ट कराया किंतु सफलता हासिल नहीं लगी बल्कि उन्हें खरी-खोटी सुनकर बैरण वापस आना पड़ा।
वैतरणी तालाब के सौंदर्यीकरण एवं इसके महिमा से जुड़े लोगों ने जिला पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक गया को समाचार पत्र के माध्यम से वैतरणी तालाब की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए विष्णु पद थाना के थाना अध्यक्ष को वैतरणी तलाब पर खड़े वाहनों को हटाने का दिशानिर्देश देने की मांग किया है तथा विष्णु पद थाने के आसपास सड़क के किनारे वाहन नहीं खड़ा करने का आदेश व दिशा निर्देश देने की मांग किया है ताकि विष्णुपद थाना के सामने जाम से लोगों को निजात मिल सके।