सेना की अग्नि परीक्षा के विरोध मेंदिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग नरौली थाने के समीप युवाओं ने हाईवे को किया जाम रोडवेज की बसों में फिर की तोड़फोड़ बवाल शुरू



दैनिक समाज जागरण संवाददाता

अग्नि सेना की परीक्षा के विरोध में दूसरे दिन फिर युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा जहां उन्होंने शुक्रवार की सुबह थाना हाईवे के नरौली दिल्ली आगरा हाईवे रोड पर इकट्ठे होकर आगरा की तरफ से दिल्ली की ओर जा रही रोडवेज बस में तोड़फोड़ कर दी एवं एक तरफ के रोड को पूर्णत बंद कर दिया युवाओं का आक्रोश दूसरे दिन भी जारी रहा आपको बताते चलें की सेना की अग्नि परीक्षा के विरोध में युवाओं ने फिर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस फोर्स युवाओं को समझाने का प्रयास कर रही है परंतु पुलिस प्रशासन की मौजूदगी कम होने की वजह से युवाओं के आगे पुलिस की एक ना चली और युवा रोड पर प्रदर्शन करते रहे युवाओं का दूसरे दिन प्रदर्शन हुआ शुरू कई गाड़ियों में की तोड़फोड़ । इसको लेकर एसएसपी मथुरा ने लोगो से शान्ति की अपील की है