राजेंद्र बाबू की स्मृति में 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू l

बेरमो के बोकारो थर्मल गोबिंदपुर एफ पंचायत राजा बाजार के ग्राउंड में रविवार से टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत की गई l
मुख्य अतिथि जोगेंद्र गिरी उर्फ बाबू लाल गिरी विशिष्ट अतिथि मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव घांसी, मो शाहजहां वा स्थानीय मुखिया कविता कुमारी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई,
प्रथम मैच ललपनिया वा आई ई एल के बीच खेला गया जिसमें आई ई एल की टीम ने 49 रन बनाए वही ललपनीया की टीम ने दो विकेट खोकर 51 रन बनाकर जीत हासिल की ll
अंपायर की भूमिका में मो राजा वा जनाब थे ll

इस अवसर पर कमिटी के वाजिद हुसैन, कलीमुद्दीन अंसारी,शहाबुद्दीन अंसारी, विजय साव,हबीब अंसारी,साबिर अंसारी, शाहिद रजा,सोनू, जावेद,दीपक रजवार आदि शामिल थे ll

Leave a Reply