साढ़े 10 महीने बाद भी लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषणों की चोरी का नहीं लगा सुराग

हिसार / बरवाला, (राजेश सलूजा ): पुलिस लगभग 10 महीने पूर्व साइकिलो की मुरम्मत करने वाले एक दुकानदार के घर के ताले तोड़कर लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषणों की हुई चोरी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। इस चोरी की घटना का सुराग लगवाए जाने को लेकर साइकिलो की मुरम्मत करने वाले दुकानदार वार्ड नंबर 9 निवासी कुलवंत राय ने गृह मंत्री अनिल विज और पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर दी गई है। गृह मंत्री अनिल विज ने इस चोरी की घटना का सुराग लगवाए जाने को लेकर इस मामले की जांच का जिम्मा आई.जी. हिसार को सौंप दिया गया है। वार्ड नंबर 9 निवासी कुलवंत राय ने बताया कि उसके मकान में 12 जुलाई 2022 को रात के समय चोर घर के ताले तोड़कर अलमारी में रखी 11 लाख 40 हजार रुपए की नकदी और 15 तोले के सोने के आभूषणों की चोरी करके फरार हो गए थे। पुलिस ने 19 अगस्त को शक के आधार पर परिवार से ताल्लुक रखने वाले (राहुल, नरेंदर, संतोष, राजू) एक महिला समेत चार व्यक्तियो को थाने बुलायाद्य पुलिस द्वारा इनके घर की तलाशी भी ली गई, जहां से 3,76400 रुपए बरामद हुए। पुलिस द्वारा जब इन चारों से पूछताछ की गई तो इनके ब्यान भी अलग अलग पाए गए। दुकानदार का कहना है कि बरवाला के कुछ गणमान्य व्यक्तियों व राजनैतिक दबाव के कारण पुलिस ने उन्हे छोड़ दिया। अब ये चारों जान से मारने की दमकी दे रहे है और इन लोगो ने कहा कि यदि तुमने कोई अन्य कारवाई की तो तेरे परिवार को जान से मार देगे ।17 मार्च 2023 को आईजी ने अलग से रिपोर्ट बनाने के आदेश दिए गए जिसमे कहा गया कि 3,76400 रिकवरी दिखाए और डीएसपी को तफ्तीश करने के आदेश दिए । जांच कर रहे है डीएसपी के समक्ष शक के दायरे में आए आरोपी बार बार अपना बयान बदल रहे है। इस मामले में अभी ठोस करवाई नहीं हुई और ना ही बरमाद धनराशि की रिकवरी करवाई जा रही है। वार्ड नंबर 9 के निवासी कुलवंत राय ने प्रशासन से शक के दायरे में आए आरोपियों से बरामद धनराशि की रिकवरी करवाए जाने और इन आरोपियों के खिलाफ़ सख्त से कानून कारवाई की मांग की हैं।