11वां वार्षिकोत्सव समारोह दारुल उलूम कादरीया नूरिया धर्मदासपुर में संपन्न!*

ब्यूरो चीफ़/ विजय कुमार अग्रहरी।
दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। विकासखंड चतरा स्थित दारुल उलूम कादरिया नूरिया धर्मदासपुर में 11वां वार्षिक उत्सव समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शनिवार को मनाया गया  जिसमें मुख्य अतिथि आशुतोष सिंहा (विधान परिषद सदस्य) रहे विशिष्ट अतिथि राम निहोर यादव जिला अध्यक्ष सपा व संजय यादव पूर्व जिला अध्यक्ष सपा, सईद कुरैशी जिला महासचिव सपा बबलू  धांगर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं युवजन सभा अध्यक्ष सपा सोनभद्र रहे। विद्यालय परिवार के द्वारा अतिथियों को फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया साथ ही विद्यालय के बच्चों बच्चियों के द्वारा स्काउट पेटी का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे आशुतोष सिंहा विधान परिषद सदस्य ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को प्रतिभावान बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय में होना बहुत ही आवश्यक है और कहां की विद्यालय एक ऐसा कारखाना है जहां अच्छे संस्कार अच्छे-अच्छे गुण बच्चों को प्रदान किए जाते हैं यही बच्चे आगे चलकर कोई डॉक्टर बनता है कोई इंजीनियर बनता है कोई वैज्ञानिक बनता है तो कोई प्रोफेसर बनता है तो कोई आईएएस बनता है तो कोई आईपीएस बनता है यही बच्चे देश के भविष्य है इसलिए अभिभावक बन्धु से कहना चाहूंगा कि आप अपने बच्चों को हर हाल में पढ़ाए इसके लिए जो कुछ करना पड़े आप करे लेकिन बच्चों को शिक्षा से न रोके। कार्यक्रम का समापन अरविंद बिंद जिला पंचायत सदस्य सोढ़ा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रतिभागियों को बबलू धांगर पूर्व जिला पंचायत सदस्य , प्रबंधक इमरान अहमद, इरफान अहमद, विद्यालय के पदाधिकारी गण द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया प्रोग्राम का सफल संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य आशिब खान द्वारा किया गया इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य जन वह अभिभावक बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply