नोएडा। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा गीता जयंती के शुभ अवसर पर 15 दिसंबर को एक विशाल हिंदू शौर्य यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नोएडा में निवास करने वाले सभी सभी हिंदू भाइयों बहनो एवं समाजसेवी से आवाहन किया गया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में इसमें भाग ले।
विश्व हिंदू परिषद नोएडा महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रेम जी सह सेवा प्रमुख मेरठ प्रांत एवं कार्यक्रम अध्यक्ष सर्वजीत सिंह समाजसेवी नोएडा रहेंगे। उन्होंने बताया कि रविवार 15 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 6 से शौर्य यात्रा का शुभारंभ होगा।
सत्यवीर सिंह ने बताया कि अनुमानित संख्या लगभग 2000 रहने वाली है शौर्य यात्रा नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 7 से प्रस्थान करेंगी और 12 – 22 चौक से होते हुए राजकीय इंटर कॉलेज के बराबर वाले मार्ग से निकलते हुए सेक्टर 12 दुर्गा मंदिर के बराबर वाली गली से एल ब्लॉक मार्केट से होते हुए सेक्टर 11 मदर डेयरी, सेक्टर 8, सेक्टर 6 पुलिस चौकी के सामने से होते हुए सेक्टर 9 बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने से निकलते हुए वापस नोएडा स्टेडियम में ही समापन होगी। समापन के उपरांत सभी के लिए प्रसाद की व्यवस्था होगी।