18 कुंतल से अधिक गांजा सिकंदरा पुलिस ने पकड़ा तीन को किया गिरफ्तार



दैनिक समाज जागरण गौतम सिंह चौहान

आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में पुलिस ने चारकोल के टैंकर में 18 कुंतल से ज्यादा गांजा तस्करी कर ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली भी लगी है। आरोपियों ने फिल्म पुष्पा की तरह टैंकर में गांजा छिपा रखा था। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात को सिकंदरा पुलिस टीएसएफ कट के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक इनोवा कार और उसके पीछे टैंकर आता नजर आए। पुलिस के रोकने पर तेजी से मुड़ कर भागने लगे।
गांव लखनपुर के पास बिचपुरी रोड पर पुलिस ने इनोवा और टैंकर को रोक लिया। इनोवा चला रहा व्यक्ति उतर कर भाग निकला, जबकि टैंकर में सवार दो लोग पकड़े गए। तभी एक और साथी टैंकर से उतरकर भागने लगा। इस पर पुलिस ने पीछा किया। आरोपी ने गोली चला दी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।
पुलिस ने जवाब में गोलियां चलाई, जिसमें आरोपी घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश विराट सिंह उर्फ मुन्ना है। भोजपुर के थाना जगदीशपुरा स्थित गांव कंवारा का रहने वाला है। उस पर 15000 का इनाम घोषित था।
बदमाश मुन्ना के साथी पश्चिम बंगाल के 24 परगना निवासी सोमनाथ और झारखंड निवासी करण कुमार है। जबकि फरार आरोपी भोजपुर निवासी बिट्टू है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि टैंकर चारकोल का था, जिसमें आरोपी 18 कुंतल 20 किलोग्राम गांजा लेकर आए थे। वह तस्करी करके बेचने के लिए ले जा रहे थे। फरार साथी बिट्टू आगे गाड़ी में चलकर लोकेशन दिखा रहा था। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। आरोपी पुष्पा फिल्म की तर्ज पर गांजा छिपाकर ले जा रहे थे।